क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं कनिका कपूर, फोटो शेयर करके दिया हेल्थ अपडेट

Google Oneindia News

मुंबई। सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुकी हैं, घातक वायरस की वजह से लोगों के निशाने पर आई कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली शख्स थीं, जो कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, फिलहाल अब वो खतरे से बाहर हैं और अपने घर पर अपने परिवार वालों के बीच लखनऊ में हैं, पूरी तरह से ठीक होने के बाद कनिका ने अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो अपने मां-बाप के साथ चाय का आनंद लेते नजर आ रही हैं।

'एक प्यारा दिल और एक गर्म चाय के कप की जरूरत'

'एक प्यारा दिल और एक गर्म चाय के कप की जरूरत'

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और एक गर्म चाय के कप की जरूरत है।', कनिका की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कनिका के स्वस्थ रहने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना भी कर रहे हैं, वैसे आपको बता दें कि सिंगर कनिका पर लोगों ने कोरोना वायरस को फैलाने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छुपाने के आरोप लगाए हैं और उन पर केस भी दर्ज हुआ है।

यह पढ़ें: Lockdown: अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, Tweet कर बोले- कोरोना तो पीछा ही नहीं छोड़ रहायह पढ़ें: Lockdown: अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, Tweet कर बोले- कोरोना तो पीछा ही नहीं छोड़ रहा

हेल्थ और प्लेस के बारे में कनिका ने दिया अपडेट

अपने हेल्थ और प्लेस के बारे में अपडेट देने से पहले कनिका कपूर ने अपने बारे में सफाई भी पेश की है, उन्होंने इस बारे में एक लंबी पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां घूम रही हैं, कुछ कहानियों में तो जानबूझकर आग लगाई गई, क्योंकि मैंने चुप रहना सही समझा था, मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है, मैंने इस बात को समय दिया की सच खुद ब खुद सामने आएगा और लोगों को खुद सच पता चल जाएगा।

कनिका ने कहा-पहले कोई एडवाइजरी जारी नहीं थी

कनिका ने कहा-पहले कोई एडवाइजरी जारी नहीं थी

आपको बता दें कि कनिका पर ऐसे आरोप लगे थे कि उन्होंने कोरोना के बीच एयरपोर्ट पर अपनी स्क्रीनिंग नहीं करवाई थी, वो वहां से भाग निकली थीं, कनिका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो 10 मार्च को यूके से मुंबई आई थीं, तब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी, लेकिन तब तक ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई थी कि बाहर से आने वाले को खुद को क्वारनटीन करना है।

'सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें'

'सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें'

कनिका ने कहा कि मैं 11 मार्च को लखनऊ आई, वहां पर भी कोई स्क्रीनिंग नहीं की गई थी, फिर मैंने 14-15 मार्च को लंच भी अटेंड किया था, लेकिन मैंने अपनी ओर से कोई पार्टी आयोजित नहीं की थी। मैं इस वक्त अपने मां-पापा के साथ हूं, मैं उम्मीद करती हूं कि अब इस मैटर को लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें, किस पर भी कोई चीज थोपेंगे नहीं।

यह पढ़ें: 'कोरोना से एक बार ठीक हो चुके मरीज भी सेफ नहीं' वाले Tweet को WHO ने क्यों किया डिलीट?यह पढ़ें: 'कोरोना से एक बार ठीक हो चुके मरीज भी सेफ नहीं' वाले Tweet को WHO ने क्यों किया डिलीट?

Comments
English summary
Singer Kanika Kapoor Share Her First Photo From Home After Fight With Covid 19, here is Pictures, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X