क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार दिन पहले से ही वेंटिलेटर पर थे वाजिद खान, इस सिंगर ने बताया कैसे बीते अंतिम दिन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उन्होंने महज 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। वाजिद खान के फैंस और पूरा बॉलीवुड उनके निधन की खबर से हैरान हैं। सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई गानों को गाया और कंपोज किया है। दोनों की जोड़ी को साजिद-वाजिद के नाम से जाना जाता है। अब वाजिद की सेहत को लेकर सिंगर और कंपोजर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने कई बातें बताई हैं।

Recommended Video

Wajid Khan Versova कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द-ए-खाक, नम हुईं भाई Sajid Khan की आंखे | वनइंडिया हिंदी
किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था

किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था

पीटीआई के मुताबिक वाजिद के निधन के बाद सलीम मर्चेंट ने कहा है कि वह (वाजिद खान) किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सलीम मर्चेंट ने कहा कि वाजिद को चेंबुर के सुराना अस्पताल में कुछ दिन पहले किडनी की समस्या के चलते भर्ती कराया गया था।

चार दिन से वेंटिलेटर पर थे वाजिद

चार दिन से वेंटिलेटर पर थे वाजिद

सलीम मर्चेंट ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'वाजिद को बहुत सी बीमारियां थीं। उन्हें किडनी की समस्या थी, जिसका कुछ समय पहले ट्रांसप्लांट हुआ है। लेकिन उन्हें हाल ही में किडनी इन्फेक्शन के बारे में पता चला। वह बीते चार दिन से वेंटिलेटर पर थे, जब उनकी सेहत काफी खराब होने लगी। किडनी इन्फेक्शन से शुरुआत हुई थी, इसके बाद सेहत बिगड़ने लगी।'

सलीम ने कहा- मैं हैरान हूं

सलीम ने कहा- मैं हैरान हूं

बता दें सलीम-सुलेमान की जोड़ी भी बॉलीवुड में काफी मशहूर है। इन्होंने वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सलीम ने कहा, 'साजिद-वाजिद फेम के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे। वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए। यह हमारे लिए काफी बड़ा नुकसान है। मैं हैरान हूं और टूट गया हूं।'

सलमान खान की कई फिल्मों के गाने कंपोज किए

सलमान खान की कई फिल्मों के गाने कंपोज किए

बता दें वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर अभिनेता सलमान खान की कई फिल्मों में गाने कंपोज किए हैं। इनमें 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के गाने, गर्व, तेरे नाम, तुमको न भूल पाएंगे, पार्टनर और दबंग के गाने शामिल हैं। इसके अलावा वाजिद ने सलमान खान की फिल्मों के कई गानों को अपनी आवाज भी दी है, इनमें दबंग 2 का गाना फेविकोल से, वॉन्टिड फिल्म से मेरा ही जलवा शामिल है। वाजिद ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौड़ का चिंता ता चिता चिता गाना भी गाया है।

भाई भाई गाना भी को-कंपोज किया

भाई भाई गाना भी को-कंपोज किया

दिवंगत गायक-संगीतकार ने सलमान खान के गाने प्यार करो ना और भाई भाई को को-कंपोज भी किया है, जो अभिनेता के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज किया गया था। सलमान खान, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ ने कहा-यकीन ही नहीं हो रहावाजिद खान के निधन की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ ने कहा-यकीन ही नहीं हो रहा

Comments
English summary
singer composer wajid khan was suffering from kidney ailments and on ventilator said salim merchant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X