क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सुषमा स्वराज मेरी मां जैसी थी', फोटो शेयर कर अदनान सामी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरा देश सदमे में है। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा है जहां नेताओं ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राहुल गांधी और समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी उनको श्रद्धांजलि दी है। सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट किया है।

अदनान सामी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

अदनान सामी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

अदनान सामी ने लिखा, 'इस अनहोनी के बारे में जानकरा मैं और मेरा परिवार पूरी तरह सदमे में है। सुषमा स्वराज हमारे लिए मां समान थीं। उनके लिए मेरे मन में अपार सम्मान और आदर है। वो सभी का ध्यान रखने वाली और नेक दिल इंसान थीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।' अदनान ने एक फोटो भी शेयर की है। ये उस वक्त की तस्वीरें हैं जब उनकी बेटी मदीना संग सुषमा से मिलने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: जब सदन में सुषमा स्वराज ने कहा- चंद्रशेखर जी, कौरवों की सभा के भीष्म पितामह की तरह आप मौन साधे रहेये भी पढ़ें: जब सदन में सुषमा स्वराज ने कहा- चंद्रशेखर जी, कौरवों की सभा के भीष्म पितामह की तरह आप मौन साधे रहे

अपनी बेटी के साथ तस्वीर किया शेयर

एक्टर बोमन इरानी ने भी ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज को याद किया और लिखा, 'वे एक कद्दावर महिला थीं, वे बहुत छोटी उम्र में हमें छोड़कर चली गईं। मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सुषमा स्वराज की आत्मा को शांति मिले।' बता दें कि 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको मंगलवार की रात एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे विदेश मंत्री बनीं

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे विदेश मंत्री बनीं

महिलाओं के लिए आदर्श बनी सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था, उनके पिता का नाम हरदेव शर्मा और मां का नाम लक्ष्मी देवी था, उनके पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सदस्य रहे थे। स्वराज का परिवार मूल रूप से लाहौर के धरमपुरा क्षेत्र का निवासी था, उन्होंने अम्बाला के सनातन धर्म कॉलेज से संस्कृत और राजनीति विज्ञान में स्नातक किया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे विदेश मंत्री बनीं, स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस साल हुए लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

Comments
English summary
singer adnan sami says, sushma swaraj was like her mother, shared photo with family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X