क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिमी ग्रेवाल के आतंकियों पर किए गए ट्वीट से मचा बवाल, अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने आतंकियों को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। सिमी के ट्वीट को दिल्ली में कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए तीन आतंकियों से जोड़कर देखा जा रहा है। ट्वीट के बाद से लोग उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं। दरअसल सिमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सवाल पूछते हुए लिखा, 'आतंकियों को दिल्ली लाओ, गणतंत्र दिवस पर बम धमाका होता है, सैकड़ों लोग मरते हैं। मुसलमानों पर दोष मढ़ा जाता है और उन्हें निशाना बनाया जाता है। क्या यही परिदृश्य था?'

यूजर ने की गिरफ्तार करने की मांग

यूजर ने की गिरफ्तार करने की मांग

सिमी के ट्वीट के बाद एक यूजर ने अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग की। उसने अपने ट्वीट में गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को भी टैग किया। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि क्या उनका परिवार भारत में शरणार्थी के रूप में आया था? तो इस सवाल के जवाब में सिमी ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां देश को समर्पित रही हैं, तीनों पीढ़ियां आर्मी अफसर रही हैं। उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की है, तो अपने तथ्य सही करें।

तीन आतंकियों को पकड़ा गया है

बता दें गणतंत्र दिवस के चलते पुलिस और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। 26 जनवरी से पहले ही दिल्ली में तीन आतंकियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आईएसआईएस के आतंकी हैं। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी तमिलनाडु से फरार थे। इनके तीन और साथी भी हैं, जो नेपाल फरार हो गए हैं। इनपर आरोप है कि ये दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टेरर स्ट्राइक करने वाले थे। ये तीनों ही एक नेता की हत्या में भी शामिल रह चुके हैं।

दीपिका के जेएनयू जाने का भी किया था समर्थन

दीपिका के जेएनयू जाने का भी किया था समर्थन

गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों में से दो के पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई थी। सिमी ने इस पूरे मामले में अपनी बात रखी थी। हालांकि उनके ट्वीट को व्यंग्य की तरह देखा जा रहा है और लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। इससे पहले सिमी ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के समर्थन में भी ट्वीट किया था। सिमी ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'दीपिका पादुकोण मैं आपके कमिटमेंट और बहादुरी की प्रशंसा करती हूं। आप हीरो हैं।'

'सावधान इंडिया' से निकाले गए एक्टर सुशांत सिंह अब सदगुरु जग्गी वासुदेव पर भड़के'सावधान इंडिया' से निकाले गए एक्टर सुशांत सिंह अब सदगुरु जग्गी वासुदेव पर भड़के

Comments
English summary
Bring terrorists to Delhi, simi garewal controversial tweet on terrorist. people wants arrest of actress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X