क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सिख स्वयंसेवकों ने कराया लंगर, कहा- कोई भी न रहे भूखा, खोल दो गुरुद्वारे के दरवाजे

कुछ सिख समुदाय के लोग इन छात्रों को चाय-नाश्ता कराते दिखाई दे रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया के छात्रों का प्रदर्शन जारी है, उनके समर्थन में देश के अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र सामने आए हैं। बीते रविवार को हिंसक प्रदर्शन के बाद सभी छात्र अब दिल्ली के इंडिया गेट के आगे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं। इतने कड़ाके की ठंड में भूखे-प्यासे ये छात्र लगातार विरोध जता रहे हैं, इन्हीं से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिनमें कुछ सिख समुदाय के लोग इन छात्रों को चाय-नाश्ता कराते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं और अब यह वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक ट्विटर यूजर मोहम्मद हुसैन ने अपलोड किया है, 15 सेकेंड के इस वीडियो में कई स्वयंसेकों के दिखाया गया है जो राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चाय और लंगर करा रहे हैं। बता दें प्रदर्शनकारियों को जलपान कराने वाले ये स्वयंसेवक खालसा एड इंडिया टीम के हैं जिनका दिल छू लेने वाला वाला यह वीडियो सामने आया है। वीडियो शेयर करते हुए हुसैन ने लिखा कि यही कारण है जो इन्हें 'सिंह इज किंग' कहा जाता है।

प्रदर्शनकारियों को कराया चाय नाश्ता

हुसैन ने पोस्ट में आगे लिखा कि यह सिख भाई सचमुच के हीरोज हैं जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए इंडिया गेट पर चाय लंगर का इंतजाम किया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। दिल्ली में पिछले रविवार से कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए, यह छात्र नागरिकता कानून के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध कर रहे हैं।

खालसा एड के फाउंडर ने की ये अपील

बता दें कि खालसा एड ने खुद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के चाय लंगर कराने की फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि हमारे खालसा एड इंडिया टीम के स्वयंसेवक प्रदर्शनकारियों को चाय नाश्ता परोसते हुए। इसके अलावा खालसा एड के फाउंडर रविंदर सिंह ने अन्य भारतीयों और गुरुद्वारे से अपील की है कि प्रदर्शनकारियों की मदद करें। उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय भारत और दिल्ली के सिख, कृपया उन छात्रों की मदद करें और गुरुद्वारों के दरवाजे खोलें जो प्रतिबंद के कारण खाना खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए अक्षय कुमार ने क्यों कहा-देश का प्रधानमंत्री भी आम खा सकता है, जोक्स सुना सकता है

Comments
English summary
Sikh volunteers provided langar to the protesting students in delhi video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X