क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YOUNG ARTISTE 2020: भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय टैलेंट प्रतियोगिता में करें आवेदन, जानिए कैसे

By Vishal Mishra
Google Oneindia News
  • भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय टैलेंट प्रतियोगिता यंग आर्टिस्ट 2020 ने आवेदन आमंत्रित किए
  • प्रतियोगिता को दिग्गज कलाकारों का संरक्षण प्राप्त होगा
  • संगीत और नृत्य में 20 श्रेणियों में 25 लाख रु की छात्रवृत्तियां दी जाएंगी

बैंगलोर। देश भर के स्कूली छात्रों को क्लासिकल एवं आधुनिक कलाओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका देने के लिए संगीत एवं नृत्य में राष्ट्रीय स्तर की टैलेंट प्रतियोगिता यंग आर्टिस्ट 2020 की शुरूआत की गई है। प्रतिभागियों को उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे अमजद अली खान, शोवना नारायण, अरूणा साईराम, टेंरेस लुईस और शाल्मली खोलगड़े तथा अन्य कलाकारों से संरक्षण एवं मार्गदर्शन पाने का अवसर मिलेगा। यह मंच 20 विभिन्न श्रेणियों में फाइनलिस्ट्स को 100 छात्रवृत्तियां प्रदान कर युवा प्रतिभा को विकसित होने का मौका प्रदान करेगा। छात्रों में देश की कला संस्कृति को पुनर्जीवित करना और उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।

YOUNG ARTISTE 2020: राष्ट्रीय टैलेंट प्रतियोगिता में आवेदन

सरोद वादक, उस्ताद, अमजद अली खान ने कहा, "हमारी संगीत की परम्परा- फिर चाहे वह क्लासिकल हो, लोक संगीत या फिल्मी संगीत- इसे जारी रखने के लिए हमें युवा, प्रतिबद्ध एवं समर्पित संगीतज्ञों की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा, "युवा कलाकारों के साथ जुड़ना और उनके साथ अपने अनुभवों को साझा करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। यंग आर्टिस्ट 2020 मेरे इसी सपने को साकार करने में मदद करेगा।"

20 श्रेणियों को इस तरह बांटा गया हैः इंडियन क्लासिकल कैटेगरी जिसमें कर्नाटक एवं हिंदुस्तानी वोकल्स, तबला, मृदंगम, बांसुरी, सितार एवं सरोद, वॉयलिन, भरतनाट्यम, ओड़िसी और कथक शामिल हैं तथा कंटेम्प्रेरी कैटेगरी जिसमें इण्डियन एवं वेस्टर्न वोकल्स, पियानो एवं कीबोर्ड, गिटार, ड्रम, वेस्टर्न वॉयलिन, हिप-हॉप, बॉलीवुड एवं कन्टेम्प्रेरी डांस शामिल हैं।

यंग आर्टिस्ट 2020 में आरंभिक ऑनलाईन ऑडिशन होंगे, जिसके लिए प्रतिभागी रजिस्टर कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद एडवान्स्ड थीम-बेस्ड राउण्ड होगा। ग्राण्ड यंग आर्टिस्ट फेस्टिवल का आयोजन अगस्त 2020 में बैंगलोर में होगा, जिसमें 100 युवा कलाकार राष्ट्रीय मंच पर संगीत जगत के दिग्गजों एवं जूरी सदस्यों के समक्ष परफोर्मेन्स देंगे।

YOUNG ARTISTE 2020: राष्ट्रीय टैलेंट प्रतियोगिता में आवेदन

जानी-मानी गायिका शाल्मली खोलगड़े ने कहा, "यंग आर्टिस्ट जैसे मंच बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो बच्चों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देते हैं। बच्चों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि वे अपने अंदर छिपे कौशल को समझें और उसे दुनिया के सामने लाएं।"

उद्योग जगत के दिग्गज जैसे रूकमणि विजयकुर, अश्वथ नारायण, गुरूमूर्थि वैद्य, कौशिक ऐथल, निकिता गांधी, सागर बोरा, लिप्सा आचार्या आदि बच्चों की इस यात्रा में उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। संरक्षक लाईव व्याख्यानों के माध्यम से अपने विचार और अपना फीडबैक देंगे, वे प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के साथ ऑनलाईन इंटरैक्शन्स भी करेंगे।

जाने- माने कोरियोग्राफर, टेरेंस लुईस ने कहा, "यह मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा व्यक्त करने का मौका देगा, उनकी एनर्जी को कला के रूप में उजागर करेगा। यह उभरते कलाकारों के लिए बेहतरीन मंच है जिसके माध्यम से वे अपने भीतर छिपे कलाकार को बाहर ला सकते हैं, यहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। इस मंच के ज़रिए से बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी।"

मिस कविता अय्यर, सह-संस्थापक, यंग आर्टिस्ट ने कहा, "हिंदुस्तानी वोकलिस्ट होने के नाते, मैं जीवन में कला का महत्व समझती हूं। यंग आर्टिस्ट की अवधारणा उभरते कलाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई। यंग आर्टिस्ट छात्रों को यह समझने में मदद करेगी कि उनकी क्षमता क्या है, वे क्या कर सकते हैं और क्या करना चाहते हैं। हम प्रतिभाशाली बच्चों को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर लाना चाहते हैं और उन्हें कला की इस यात्रा में आगे बढ़ने के लिए सहयोग प्रदान करना चाहते हैं।"

प्रवेश के लिए दिशानिर्देशः
यंग आर्टिस्ट 2020 11-18 वर्ष के सभी छात्रों के लिए खुली है।

यंग आर्टिस्ट 2020 के बारे में
यंग आर्टिस्ट 2020 देश भर के स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा प्रतियोगिता है। छात्रों का उत्साह बढ़ाना और उन्हें प्रेरित करना इस मंच का उद्देश्य है। यंग आर्टिस्ट जहां तक हो सके ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को पुरस्कृत करना चाहती है, उनका उत्साह बढ़ाना चाहती है, इसलिए इसमें सभी 20 कैटगरीज़ में शीर्ष पायदान के 5 फाइनलिस्ट्स को 25 लाख रु की 100 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। प्रतिभाशाली छात्रों में छिपी कला को पहचानना और उनकी इस कला को सही मार्ग देना इस मंच का उद्देश्य है। छात्रों को जीवन में एक बार राष्ट्रीय मंच पर परफोर्म करने का मौका मिलेगा, जहां उन्हें देश के दिग्गज कलाकारों जैसे अमजद अली खान, टेरेंस लुईस, शोवना नारायण, शाल्मली खोलगड़े, अरूणा साईराम आदि का संरक्षण मिलेगा। इन लोकप्रिय कलाकारों का मार्गदर्शन, संरक्षण और ज्ञान युवा कलाकारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

एसआईएफएफ के बारे में- यंग आर्टिस्ट 2020
सिंघल अय्यर फैमिली फाउन्डेशन बैंगलोर आधारित परोपकारी संगठन है, जिसकी स्थापना भारतीय संगीत एवं कला के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई। यंग आर्टिस्ट 2020 क्लासिकल और कन्टेम्प्रेरी आर्ट्स में राष्ट्रीय मंच है, जो देश भर के स्कूली बच्चों को छात्रवृत्तियां देता है। छात्रों को उनके द्वारा चुने गए कला क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना इस मंच का उद्देश्य है।

यंग आर्टिस्ट 2020 की वेबसाइट पर जाएं:- https://www.youngartiste.com

फेसबुक पर जाएं- https://www.facebook.com/youngartiste2020/

ट्विटर पर जाएं- https://twitter.com/siffya2020

इंस्टाग्राम पर जाएं- https://www.instagram.com/youngartiste2020/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः
Shreya R Shah: [email protected]
Lavanya Rangarajan: [email protected]

Comments
English summary
SIFF YOUNG ARTISTE 2020: Apply in India largest national talent competition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X