क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगी शादियों पर रोक लगाने के लिए बनेगा कानून! जानिए क्या होगा असर

ये ख़बर पढ़कर ख़ुशी हुई की अब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली की तरह भारतीय लोकसभा भी अब शादी-ब्याह के नाम पर होने वाले फ़िज़ूलख़र्च पर रोक-टोक का क़ानून बनाने पर ग़ौर कर रही है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ये ख़बर पढ़कर ख़ुशी हुई की अब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली की तरह भारतीय लोकसभा भी अब शादी-ब्याह के नाम पर होने वाले फ़िज़ूलख़र्च पर रोक-टोक का क़ानून बनाने पर ग़ौर कर रही है.

लोकसभा का अगला सेशन कांग्रेस की मेंबर रंजीत रंजन के इस बिल पर ग़ौर करेगा कि शादी के मेहमानों और खाने की डिशों की तादाद पर रोक लगाई जाए.

शादी
PA
शादी

अगर किसी शादी पर पांच लाख से ज़्यादा ख़र्च हो तो उसे सरकार के सामने डिक्लेयर किया जाए ताकि इस रक़म का दस प्रतिशत किसी ग़रीब लड़की की शादी के फंड में जमा हो सके.

शादियों में "फिजूलखर्ची" पर रोक लगाने वाला बिल

धमाकों के बीच पाक हिंदुओं के लिए अच्छी ख़बर

दुल्हन
Thinkstock
दुल्हन

क्या हुआ दहेज पर बने क़ानून का ?

क्या किसी को याद है 1961 में इसी लोकसभा ने दहेज पर पाबंदी का क़ानून भी मंज़ूर किया था. जिसका उल्लंघन करने की सज़ा पांच साल क़ैद और 15 हज़ार रुपए तक जुर्माना था. कोई बताएगा कि इस क़ानून के लागू होने के बाद पिछले 56 बरस में कितनी लड़कियां कम दहेज लाने पर मर गईं या मार दी गईं या घरों से निकाल दी गईं. वो लड़कियां और उनकी कहानियां कहां हैं.

दुल्हन
AFP
दुल्हन

पाकिस्तान में ख़र्चीली शादियों पर पाबंदी का क़ानून

इसी तरह पाकिस्तान में भी 1976 में दहेज और शादी-ब्याह के ख़र्चे पर पाबंदी का क़ानून बड़े ज़ोर-शोर से मंज़ूर हुआ. इस क़ानून के अनुसार कोई मेहमान 100 रूपए से ज़्यादा का तोहफ़ा नहीं दे सकता था, शादी पर पांच हज़ार से ज़्यादा का ख़र्चा नहीं हो सकता था, शादी के खाने पर ढाई हज़ार से ज़्यादा नहीं लगाया जा सकता था.

राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, मंत्रीमंडल के मंत्रियों और संसद सदस्यों को मनाही कर दी गई थी कि वो अब अपने घर की शादियों में कोई तोहफ़ा क़ुबूल नहीं कर सकते. इस क़ानून के तोड़ने की सज़ा 6 महीने तक क़ैद और दस हज़ार रूपए जुर्माना था.

मगर क़ानून बनाने वाले जोश में भूल गए कि हर साल की मंहगाई के हिसाब से शादी के ख़र्चे में पांच या दस प्रतिशत इज़ाफ़े की खिड़की रखना भी ज़रूरी है. चुनांचे ये क़ानून अपनी मौत आप मर गया. मगर आज भी इसकी चिता सरकारी किताबों में महफ़ूज़ है.

पाक संसद में हिंदू विवाह अधिनियम पारित

66 रुपए की शादी यूं बनी 23 लाख की शादी

जिनकी शादी थी 'सबसे महंगी'

खाना
BBC
खाना

पाकिस्तान में है वन डिश क़ानून

पाकिस्तान के हर प्रांत की सरकार शादी के खाने पर बिल्कुल पाबंदी या वन डिश का क़ानून बना चुकी है. कुछ दिन अमल होता है मगर यार लोग 'शॉर्टकट' निकाल लेते हैं. जैसे वन डिश का मतलब जनता ने अपने आप ही ले लिया कि एक तो नमकीन डिश होगी, एक मीठी होगी, एक बीमार लोगों के लिए होगी, एक शुगर फ़्री होगी और एक डिश बच्चों के लिए होगी और एक उन बुज़ुर्गों के लिए जिनके दांत नहीं हैं.

लो हो गया अमल क़ानून पर.

चुनांचे पंजाब प्रांत की हुक़ूमत ने तंग आकर ज़ीरो डिश का क़ानून लागू कर दिया. यानी बारातियों के सिर्फ़ शरबत पेश किया जाएगा. इसका तोड़ ये निकाला गया कि पहले से ही किसी अच्छे रेस्टोरेंट से डील कर ली जाती, बारातियों को खाने के टोकन बंट जाते और वो उस रेस्टोरेंट में टोकन दिखाकर, खाना खाकर डकार लेते हुए वापस बारात में आ जाते.

शादी
AFP
शादी

बात ये है कि सारा खेल सामाजिक रवैये का है. जिन समाजों में शादी सादगी से और बिना दहेज होती है, वहां ये सब बग़ैर किसी क़ानून के हो रहा है. और जहां दिखावे का चलन है वहां क़ानून भी दिखावा बन जाता है. बस यूं समझ लीजिए कि जितना पालन हम हिन्दुस्तानी-पाकिस्तानी चुनाव पर ख़र्चे के क़ानून का करते हैं, उतना ही हम शादी के ख़र्चे के क़ानून का भी करेंगे.

सुनो ग़ौर से दुनिया वालों बुरी नज़र ना हमपर डालो, चाहे जितना ज़ोर लगा लो सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी, ये गीत तो आपने सुना ही होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Side effects of expensive marriages in indian culture.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X