क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी ने पद्मश्री अवार्ड लेने से किया इंकार, PM मोदी को लिखा पत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी ने पद्मश्री अवार्ड लेने से मना कर दिया है। कर्नाटक के विजयपुर में ज्ञानयोगाश्रम चलाने वाले सिद्धेश्वर स्वामी ने पीएम मोदी को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचना दी है। सिद्धेश्वर स्वामी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में लिखा, 'मैं भारत सरकार का इस बात के कृतज्ञ उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना। लेकिन मैं आपके और सरकार के प्रति पूरे सम्मान के साथ यह बताना चाहता हूं कि मैं इस पुरस्कार को स्वीकार करने में अनिच्छुक हूं।'

'सन्यासी को अवार्ड की जरूरत नहीं'

'सन्यासी को अवार्ड की जरूरत नहीं'

सिद्धेश्वर स्वामी ने आगे पत्र में लिखा, 'मैं एक सन्यासी हूं और एक सन्यासी होने के नाते मेरी पुरस्कारों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को न स्वीकार करने के मेरे निर्णय को समझेंगे।' बता दें कि मोदी सरकार ने इस साल 85 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने का निर्णय लिया था।

3 लोगों को मिला पद्म विभूषण

3 लोगों को मिला पद्म विभूषण

इन सभी 85 लोगों को यह पुरस्कार उनके कार्यक्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने और राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदान करेंगे। इस बार 85 लोगों में से 3 नाम पद्म विभूषण , 9 नाम पद्म भूषण और 73 नाम पद्म श्री के लिए चुने गए हैं। बता दें कि इस बार पद्म विभूषण पुरस्कार तमिलनाडु निवासी,संगीत और कला के क्षेत्र में इलयाराजा और महाराष्ट्र निवासी गुलाम मुस्तफा खान को प्रदान किया जाएगा। वहीं साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में केरल निवसी परमेश्वरन को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा।

पंकज आडवाणी और शारदा सिन्हा को भी अवार्ड

पंकज आडवाणी और शारदा सिन्हा को भी अवार्ड

जारी की गई सूची के अनुसार पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं की सूची में कर्नाटक निवासी स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी, आध्यात्म के क्षेत्र में केरल निवासी डॉक्टर फिलपोस, झारखंड निवासी क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, सार्वजनिक मामलों में रूस निवासी एलेक्जेंडर कदकिन को मरणोपरांत, पुरातत्त्व के क्षेत्र में तमिलनाडु निवासी रामचंद्रन नागस्वामी, अमेरिका निवासी वेद प्रकाश नंदा को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया',ओसीआई), गोवा निवासी लक्ष्मण पाई कला और पेंटिंग, महाराष्ट्र निवासी अरविंद पारीख को कला और संगीत, कला और संगीत के ही क्षेत्र में बिहार निवासी शारदा सिन्हा का नाम शामिल है।

Comments
English summary
Siddheshwar Swamiji writes a letter to Prime Minister Narendra Modi declining to accept the Padma Shri award
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X