क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे की गिरफ्तारी पर सामने आई श्वेता तिवारी की सास, दोनों के रिलेशन पर किया बड़ा खुलासा

सामने आई श्वेता तिवारी की सास, बहू और बेटे के रिश्ते पर किया चौंकाने वाला खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से सुर्खियों में आईं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। श्वेता तिवारी ने पुलिस की दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अभिनव कोहली ने उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ भी मारपीट की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की। अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी के दूसरे पति हैं। वहीं, अब इस मामले में श्वेता तिवारी की सास पूनम कोहली ने सामने आकर अपने बेटे का बचाव करते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

'दो साल से थी रिश्तों में खटास'

'दो साल से थी रिश्तों में खटास'

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पूनम कोहली ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा, 'अभिनव और श्वेता के बीच पिछले दो साल से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, हालांकि मेरा बेटा लगातार चीजों को सही करने में लगा हुआ था। वह श्वेता के साथ रहना चाहता था क्योंकि उसका बेटा रेयांश अभी बहुत छोटा है और उसका सपना है कि वो अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही छत के नीचे रहे। हालांकि उन दोनों के बीच लगातार विवाद बना हुआ था। अभिनव तबसे पलक का ख्याल रखता था, जब वो एक बच्ची थी और राजा चौधरी उसे छोड़कर चला गया था। यहां तक कि जब श्वेता बिग बॉस के घर में थी, तो उस वक्त भी अभिनव ने ही पलक का ख्याल रखा था।'

<strong>ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में बेटी बांसुरी ने कही बेहद भावुक करने वाली बात</strong>ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में बेटी बांसुरी ने कही बेहद भावुक करने वाली बात

'पलक के लिए मेरे बेटे ने सबकुछ किया'

'पलक के लिए मेरे बेटे ने सबकुछ किया'

अभिनव की मां ने आगे बताया, 'पलक के स्कूल में एडमिशन से लेकर, स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में जाने से लेकर और स्कूल के लिए तैयार करने से लेकर अभिनव ने सबकुछ किया। वो लोग आसानी से सब कुछ भूल गए और इस तरह के झूठे और गंदे आरोप सिर्फ इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि वे मेरे बेटे से छुटकारा पाना चाहते हैं। वो मेरे बेटे को तलाक देना चाहती है। मैं इस बारे में और ज्यादा बातें नहीं करना चाहती। हम चाहते हैं कि मेरे बेटे और श्वेता तिवारी के बीच सबकुछ ठीक हो जाए। हम ये सब अपने बच्चे रेयांश के लिए करना चाहते हैं क्योंकि वह बहुत छोटा है और मैं नहीं चाहती कि इस सबका असर उसके दिलो-दिमाग पर पड़े। अभिनव अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ कर रहा है। वह बहुत छोटा है। सच्चाई एक दिन सामने आएगी कि मेरे बेटे अभिनव ने अपने दोनों बच्चों के लिए कितना बलिदान दिया है।'

श्वेता के पहले पति राजा की बेटी हैं पलक

श्वेता के पहले पति राजा की बेटी हैं पलक

वहीं, इस मामले को लेकर अब श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी का बयान भी सामने आया है। 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने इस मामले पर कहा, 'मुझे मीडिया के माध्यम से इस मामले के बारे में पता चला। मैं अपनी बेटी के संपर्क में हूं और आज सुबह ही मैंने उससे बात की है। उसने मुझे बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और वो पूरी तरह ठीक है। एक पिता के तौर पर यह सब मेरे काफी परेशान करने वाला है।' आपको बता दें कि राजा चौधरी श्वेता तिवारी के पहले पति हैं और पलक, राजा चौधरी की ही बेटी हैं। श्वेता तिवारी की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया और करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की। श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने 2013 में शादी की थी।

पलक ने लिखी इंस्टाग्राम पोस्ट

पलक ने लिखी इंस्टाग्राम पोस्ट

दूसरी तरफ श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर मामले की सच्चाई बताई है। पलक तिवारी ने लिखा, 'सबसे पहले मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमारा साथ दिया, हमारी फिक्र की और हमें सपोर्ट किया। दूसरी बात, मैं कुछ चीजों को स्पष्ट करना चाहूंगी कि इस मामले में मीडिया के पास कोई फैक्ट नहीं है। मैं पलक तिवारी, कई मौकों पर घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी, मेरी मां नहीं। न्यूज के एक पाठक के रूप में अक्सर यह भूल जाना आसान होता है कि आपको इस सच्चाई का पता नहीं है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है या मेरी मां ने अपनी दोनों शादियों में कितना धैर्य दिखाया है। यह किसी की गृहस्थी है, जिसके बारे में आप लिख रहे हैं, किसी का जीवन है, जिसपर आप चर्चा कर रहे हैं।'

'मैंने अपनी मां के संघर्ष के दिन देखे हैं'

'मैंने अपनी मां के संघर्ष के दिन देखे हैं'

पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'सौभाग्य से आप में से काफी लोगों का इस तरह की जघन्य बातों से कभी सामना नहीं हुआ होगा, इसलिए आपको अपने पक्षपाती, गलत विचारों के माध्यम से किसी और पर टिप्पणी करने, चर्चा करने या उसकी एक इमेज बनाने का कोई अधिकार नहीं है। यह बहुत घृणित है। यह वो टाइम है, जब मैं अपनी मां के साथ खड़ी हूं। जबसे मैं देख रही हूं, तब से...हम सबमें वो सबसे मजबूत इंसान हैं। वो केवल मैं हूं, जिसने उनके संघर्ष के दिन देखे हैं, इसलिए एक केवल मेरी राय ही है, जो उनके लिए मायने रखती है। अभिनव कोहली ने कभी भी मुझसे शारीरिक छेड़छाड़ नहीं की, या मुझे अनुचित तरीके से नहीं छुआ। इस तरह की किसी बात के फैलने या इस पर विश्वास करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि एक पाठक के तौर पर आप उसकी सच्चाई के सभी फैक्ट जान लें, जिसपर आप आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं।

'अपने पिता से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं'

'अपने पिता से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं'

पलक तिवारी ने लिखा, 'हालांकि, उन्होंने लगातार गलत और परेशान करने वाली ऐसी बातें कही, जिसके बारे में केवल मेरी मां और मैं ही जानते हैं। अगर कोई भी महिला, चाहे वो जीवन के किसी भी पड़ाव पर हो, यदि उन बातों को सुन ले तो उसे बहुत शर्मिंदगी होगी और गुस्सा भी आएगा। वो ऐसे शब्द थे, जो किसी भी महिला की गरिमा पर सवाल उठाएंगे, और जिन शब्दों को आप किसी भी पुरुष से सुनने की उम्मीद नहीं करेंगे, खासकर अपने पिता से तो बिल्कुल नहीं। सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे जीवन को देखना और अखबारों में हमारे बारे में पढ़ना केवल आपको हमारे संघर्षों के बारे में ही बता सकता है, लेकिन वो सब हमारे ऊपर टिप्पणी करने के लिए काफी नहीं है। आज एक गर्वशाली बेटी के रूप में, मैं यहां आपको बता रही हूं कि मेरी मां मेरे लिए सबसे सम्मानित महिला हैं। वो सबसे ज्यादा आत्मनिर्भर हैं, जिन्हें कभी किसी की जरूरत नहीं पड़ी।'

<strong>ये भी पढ़ें- Article 370 हटने के बाद अब कौन होगा जम्मू कश्मीर का LG, ये दो नाम सबसे आगे</strong>ये भी पढ़ें- Article 370 हटने के बाद अब कौन होगा जम्मू कश्मीर का LG, ये दो नाम सबसे आगे

Comments
English summary
Shweta Tiwari Mother In Law Comes In Support Of Son Abhinav Kohli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X