क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक बार श्रद्धा के आंसू देखकर आफताब ने बदला था मर्डर का इरादा, घर वालों के लिए था 'प्लान B'

Google Oneindia News

श्रद्धा हत्याकांड में सलाखों के पीछे बंद आफताब के काले किस्से लगातार सामने आ रहे हैं। पहले तो कहा जा रहा था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस वजह से आफताब ने तुरंत उसे मार दिया, लेकिन अब ये बात सामने आई है कि उसने हत्या की प्लानिंग एक हफ्ते पहले कर ली थी। उसी हिसाब से उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 35 टुकड़े किए। फिर उसे बारी-बारी से छतरपुर के जंगलों में फेंक दिया।

क्या थी झगड़े की वजह?

क्या थी झगड़े की वजह?

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने आफताब के कबूलनामे के हवाले से बताया कि हत्या 18 मई को की गई, उसके एक हफ्ते पहले ही उसने उसे मारने की प्लानिंग कर ली थी। जिस दिन उसने प्लानिंग की थी, उस दिन वो श्रद्धा को अपने रास्ते से हटाने वाला था, लेकिन वो भावुक होकर रोने लगी। जिस वजह से उसने अपना मन बदल दिया। आफताब ने ये भी बताया कि उसकी पार्टनर उस पर भरोसा नहीं करती थी और वो अक्सर गुस्सा हो जाती थी। यही उनके बीच झगड़े की सबसे बड़ी वजह थी।

शक से बचने के लिए काटा शव

शक से बचने के लिए काटा शव

आफताब ने पुलिस को ये भी बताया कि हत्या के बाद वो डर गया था, उसे लग रहा था कि अगर उसने पूरे शरीर को फेंका तो वो पकड़ा जाएगा। इस वजह से उसने गूगल पर शरीर को ठिकाने लगाने के तरीके खोजे, ताकि शक की सुई उस पर ना आए। उसने ये भी सर्च किया कि शव को किस धारदार चीज से काटा जाए, जिससे वो आराम से कट जाए। वहीं उसको वेब सीरीज देखने का शौक था, वहां से उसने शव को ठिकाने लगाने और उसे कुछ दिनों के लिए बिना बदबू सुरक्षित रखने का निर्णय लिया।

सेफ की ट्रेनिंग का किया इस्तेमाल

सेफ की ट्रेनिंग का किया इस्तेमाल

आरोपी ने एक और प्लान बनाया था। जिसके तहत वो श्रद्धा के परिवार और दोस्तों की नजरों में उसे जीवित रखना चाहता था। इस वजह से वो श्रद्धा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पोस्ट करता रहा। आफताब ने लीवर और आंतों को छोटे-छोटे हिस्सों में करके उसे नष्ट किया। उसने कुछ दिनों तक बतौर सेफ काम किया था, ऐसे में उसको ये अच्छे से पता था कि शरीर पर चाकू कैसे चलाना है।

डेटिंग ऐप से मांगी गई डिटेल

डेटिंग ऐप से मांगी गई डिटेल

सूत्रों ने आगे बताया कि लीव और आंतों को छतरपुर और महरौली के पास के वन क्षेत्र में फेंका गया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आफताब कई अन्य महिलाओं के साथ रिलेशन में था, ऐसे में डेटिंग ऐप से उससे जुड़ी लड़कियों का विवरण मांगा गया है। उसके मिलने के बाद पुलिस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या वो लोग तो हत्या का कारण नहीं थीं।

Comments
English summary
Shraddha case Aftab Amin Plan one week before assassination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X