क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीदेवी की मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ: पूर्व एसीपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत अचानक से दुबई के जुमैरा एमिरेट्स होटल में हो गई थी। उनकी मौत से न केवल उनका परिवार बल्कि उनके लाखों-करोड़ों फैंस सदमे में आ गए। कोई भी नहीं समझ सका कि आखिर अचानक उनकी मौत कैसे हो गई। अब दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी ने श्रीदेवी की मौत की बताई गई वजह पर संदेह जताया है। उन्होंने श्रीदेवी की मौत को हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश बताया है। 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत पानी से भरे बाथटब में गिरने की वजह से हो गई। उनकी मौत की यहीं वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई, लेकिन दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है।

 हादसा नहीं साजिश थी श्रीदेवी की मौत

हादसा नहीं साजिश थी श्रीदेवी की मौत

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण ने अपनी निजी जांच एजेंसी की मदद से श्रीदेवी की मौतक मामले में तहकीकात की। पुलिस सॉल्यूशन इंडिया नाम की एक निजी जांच एजेंसी की मदद से उन्होंने दुबई के होटल एमिरेट्स टावर्स की छानबीन करवाई, जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी। इस जांच के बाद उन्होंने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्कि साजिश है।

 श्रीदेवी की मौत का डॉन से कनेक्शन

श्रीदेवी की मौत का डॉन से कनेक्शन

उन्होंने आशंका जताई है कि श्रीदेवी की मौत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का हाथ हो सकता है। उन्होंने दलील दी है कि दाउद का दुबई में बहुत दबदबा है।दुबई के प्रिंस के परिवार के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं। इतना ही नहीं दुबई के जिस होटल में श्रीदेवी की हत्या हुई वो होटल भी दाऊद का ही है।

 सुलझाएंगे मौत की गुत्थी

सुलझाएंगे मौत की गुत्थी

उन्होंने कहा कि निजी जांच एजेंसी के साथ उन्होंने एक रात के लिए जुमैरा एमिरेट्स होटल में बताई और जांच की। वेद-भूषण ने कहा कि दुबई पुलिस से उन्होंने श्रीदेवी के खून के नमूने भी मांगे, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। उन्होंने ये पूछा कि आखिर श्रीदेवी के फेफड़े में कितना पानी घुसा था, लेकिन ये भी जानकारी नहीं दी गई। अब वेद भूषण श्रीदेवी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दोबारा से जांच करवाने के मकसद से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कर रहे हैं।

Comments
English summary
After all the bizarre conspiracy theories around Sridevi’s death were taking turns under several media platforms, here comes another one where Ved Bhushan, a retired ACP of Delhi Police, came up with an opinion that the actress’ death looked like a ‘planned murder’. However, what seemed even more shocking was the new angle to the case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X