क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shocking: गद्दे पर रखे लैपटॉप में अचानक लगी आग, मुश्किल में फंसी इंजीनियर की जान

Google Oneindia News

गाजियाबाद। अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और इस पर देर तक काम करने की आदत है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब उनके लैपटॉप में अचानक धमाका हो गया। हुआ ये कि उन्होंने अपने लैपटॉप पर काम करने के बाद इसे बंद करने के बजाय स्लीप मोड में अपने बिस्तर पर रख दिया। वो खुद दूसरे कमरे में जाकर सो गए। जानकारी के मुताबिक, बिस्तर पर रखे लैपटॉप में अचानक ही धमाका हो गया और इसके बाद पूरे कमरे आग फैल गई। जैसे ही इसका पता दूसरे कमरे में सो रहे इंजीनियर को हुई तो उन्होंने तुरंत ही शोर मचाना शुरू किया। बाद में पड़ोसियों की मदद और दमकलकर्मियों के पहुंचने पर शख्स की जान बच सकी। हालांकि, जिस कमरे लैपटॉप फटा था वो पूरी तरह से खाक हो गया। आखिर ऐसा क्या हुआ जो लैपटॉप में धमाका हो गया?

बिस्तर पर बिना बंद किए रखा लैपटॉप, लग गई आग

बिस्तर पर बिना बंद किए रखा लैपटॉप, लग गई आग

पूरा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स अपार्टमेंट का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले राहुल सिंह, नोएडा स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। बताया जा रहा कि सोमवार में राहुल नाइट शिफ्ट पर थे और घर आकर भी वो लैपटॉप पर काम करने लगे। जैसे ही उनका काम खत्म हुआ तो उन्होंने लैपटॉप बंद नहीं किया बल्कि स्लीप मोड में बेड पर ही रख के सोने के लिए चले गए। कुछ समय बाद अचानक उनकी नींद खुली तो उन्होंने लैपटॉप वाले कमरे में आग लगी हुई देखा। यही नहीं पूरे घर में धुंआ ही धुंआ फैला हुआ था। तुरंत ही उन्होंने बालकनी में जाकर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की घटना

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की घटना

इसके बाद इंजीनियर राहुल सिंह के पड़ोसियों ने तुरंत ही दमकल विभाग को फ्लैट में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बड़ी सावधानी से राहुल सिंह को बाहर निकाला, साथ ही कमरे में लगी आग पर काबू पाया। बाद में हुई शुरुआती जांच से पता चला कि लैपटॉप में आग की वजह से पूरे कमरे में ये आग फैली। इस दौरान फ्लैट में रखा पूरा सामान खाक हो चुका था। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि इंजीनियर ने समझदारी दिखाई और बालकनी में चले गए जिससे उनकी जान बच गई।

शट डाउन नहीं होने और बेड पर रखने की वजह से लैपटॉप में हुआ धमाका

शट डाउन नहीं होने और बेड पर रखने की वजह से लैपटॉप में हुआ धमाका

अधिकारी ने बताया कि जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल सिंह ने रात में अपने लैपटॉप पर काम किया, इसके बाद वो इसे शटडाउन नहीं करके स्लीप मोड में छोड़कर सोने चले गए। इसी वजह से लैपटॉप में आग लग गई। इस बात की एक्सपर्ट्स ने भी स्वीकृति दी है। जानकारों के मुताबिक, अगर लैपटॉप स्लीप मोड में रख दिया जाए फिर भी ये बंद नहीं होता, इसकी बैटरी इस दौरान भी काम करती रहती है। इसलिए जरूरी है कि जब भी लैपटॉप पर काम खत्म करें तो इसे शट डाउन करके रखें। इसके अलावा लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय कुछ और बातें हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी होता है।

लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

1. बिस्तर पर या गोद पर रख कर लैपटॉप का इस्तेमाल कभी नहीं करें। बिस्तर पर कुछ धूल होती है जिसकी वजह से लैपटॉप में लगा फैन बंद हो जाता है और इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है।
2. लैपटॉप का काम नहीं हो तो उसे स्लीप मोड की जगह हमेशा शटडाउन करें।
3. लैपटॉप को कभी चार्जिंग पर लगा के नहीं छोड़ें, इससे भी नुकसान होने का खतरा रहता है।
4. जिस स्थान पर भी लैपटॉप रखें वह कोई सख्त जगह हो।
5. बैटरी में कोई भी दिक्कत होने पर उसे फौरन बदल लें।

इसे भी पढ़ें:- जानलेवा हो सकती है ऑटोमेटिक कार से लॉन्ग ड्राइव, 30 साल का ये शख्स मरते-मरते बचा

Comments
English summary
Laptop Explodes when Engineer leaves it on bed without shut down fire in flat Ghaziabad UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X