क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी को झटका, तमिलनाडु में BJP के साथ साझेदारी की खबरों को अलागिरी ने बताया अफवाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिवंगत डीएमके प्रमुख करूणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी ने मंगवार को उन खबरों को अफवाह करार दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि अलागिरी गुट जल्द डीएमके से टूटकर अलग एक राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं और राज्य में बीजेपी के साथ गठंबधन कर सकते हैं। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एलायंस के लिए बीजेपी राज्य इकाई और अलागिरी घुट ने बातचीत की पुष्टि की है।

Alagiri

ड्रग और बॉलीवुड का याराना बहुत है पुराना, जानिए, ड्रग कनेक्शन में कितने बुरे फंसे हैं अर्जुन रामपाल?ड्रग और बॉलीवुड का याराना बहुत है पुराना, जानिए, ड्रग कनेक्शन में कितने बुरे फंसे हैं अर्जुन रामपाल?

एएनआई से बातचीत में इन खबरों को कोरी अफवाह करार देते हुए डीएमके प्रमुख के स्टालिन के छोटे भाई अलाघिरी कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने (तमिलनाडु भाजपा प्रमुख एल मुरुगन ने) ऐसा कहा है, लेकिन मैंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। मैं समर्थकों से चर्चा के बाद अपना राजनीतिक रुख तय करूंगा। 21 तारीख को कोई हमारी राजनीतिक रणनीति बैठक नहीं है, यह सभी अफवाहें हैं।

alagiri

लगातार 15 वर्षों तक बिहार के डिप्टी CM रहे सुशील मोदी का क्या होगा राजनीतिक भविष्य?लगातार 15 वर्षों तक बिहार के डिप्टी CM रहे सुशील मोदी का क्या होगा राजनीतिक भविष्य?

इससे पहले अलाघिरी के बयान पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन ने भी पल्ला झाड़ते हुए कहा, मुझे ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा, मैंने एमके अलागिरी (डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के भाई) के साथ बात नहीं की है, मुझे इस बारे कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में कई लोग शामिल हो रहे हैं, अगर वह आते हैं और शामिल होते हैं, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

alagiri

तो 16 नवंबर को नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव ले रहे होते मुख्यमंत्री पद की शपथ!तो 16 नवंबर को नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव ले रहे होते मुख्यमंत्री पद की शपथ!

गौरतलब है हाल ही में अभिनेत्री टर्न्ड राजनेता खुश्बू को अपने पाले में लाने के बाद तमिलनाडु की बीजेपी इकाई आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए अलागिरी को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही हैं। अखबार के मुताबिक इसकी पुष्टि भी अलागिरी गुट और बीजेपी नेताओं ने कर दी थी और योजना के अनुसार इस सिलसिले में आगामी 21 नवंबर को अलागिरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात भी होनी थी। चेन्नई में प्रस्तावित यह मीटिंग अमित शाह की तमिलनाडु दौरे का हिस्सा था।

alagiri

 बीजेपी नेता ने कहा, 'हम पश्चिम बंगाल को गुजरात में बदल देंगे', टीएमसी ने किया करारा प्रहार बीजेपी नेता ने कहा, 'हम पश्चिम बंगाल को गुजरात में बदल देंगे', टीएमसी ने किया करारा प्रहार

रिपोर्ट के मुताबिक मामले पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि शाह और अलागिरी के बीच बैठक 21 नवंबर को चेन्नई में होने की संभावना है। यह मीटिंग वन टू वन होने की संभावना जताई गई थी। हालांकि संपर्क करने पर तमिलनाडु भाजपा प्रमुख एल मुरुगन ने दावा किया कि उन्हें वार्ता की जानकारी नहीं है। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वह इसकी पूछताछ करेंगे और इसकी पुष्टि करेंगे।

शशि थरूर बोले, ओबामा ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, PM मोदी का नाम तक नहीं लियाशशि थरूर बोले, ओबामा ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, PM मोदी का नाम तक नहीं लिया

Comments
English summary
Alagiri, the elder son of late DMK chief Karunanidhi, has called Mangawar a rumor for reports that the Alagiri faction is soon going to break away from the DMK to form a political party and tie up with the BJP in the state. In fact, the report published in the Indian Express quoted sources as saying that the BJP state unit and Alagiri Chokha confirmed the talks for the alliance in the 2021 Tamil Nadu assembly elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X