क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता के बयान पर शिवसेना का जवाब, गुजरात ही नहीं अयोध्या भी बनेगा पश्चिम बंगाल

ममता के बयान पर शिवसेना, गुजरात ही नहीं अयोध्या भी बनेगा पश्चिम बंगाल

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के हिन्दू सीएम ममता बनर्जी के तौर-तरीकों से तंग आ चुके हैं और उनको जवाब देंगे। शिवसेना के मुखपत्र में ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए लिखे गए लेख में कहा गया है कि बनर्जी पश्चिम बंगाल को गुजरात ना बनने देने की बात कह रही हैं लेकिन हकीकत ये है कि राज्य गुजरात में बदलेगा और बहुत जल्दी वाराणसी और अयोध्या भी बन सकता है।ममता बनर्जी ने दो दिन पहले विद्यासागर की मूर्ति के अनावरण के बाद बंगाल को गुजरात नहीं बनने देने की बात कही थी।

ममता की नीतियों से हिन्दू तंग: शिवसेना

ममता की नीतियों से हिन्दू तंग: शिवसेना

सामना में लिखे लेख में कहा गया है, ममता बनर्जी कहती हैं कि बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी तो उसका क्या मतलब है। वो भले कुछ भी कहें लेकिन बंगाल के हिंदू अब ममता की नीतियों से तंग आ गए हैं। अगर बंगाल गुजरात बनता है तो अयोध्या और वाराणसी भी बन सकता है। अगर राम जी क्रोधित हुए तो यह जरूर होगा।

बीएसएफ कराती है बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरहद पार, ममता को दोष ना दे भाजपा: जदयूबीएसएफ कराती है बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरहद पार, ममता को दोष ना दे भाजपा: जदयू

बंगाल में जय श्रीराम का नारा अपराध की तरह

बंगाल में जय श्रीराम का नारा अपराध की तरह

लेख में कहा गया है, ममता बनर्जी के हाथों से सत्ता ऐसे फिसल रही है जैसे हाथों से बालू का ढेर फिसल जाता है। बंगाल में जब कोई जय श्रीराम का नारा लगाता है तो वो अपराधी माना जा रहा है। इससे ममता के लिए विश्वास कम हुआ है, वो अपनी गिरावट के लिए खुद जिम्मेदार हैं। लिखा गया है कि ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टीकरण नीति से लोग परेशान हैं।

भाजपा से ममता का लगातार टकराव

भाजपा से ममता का लगातार टकराव

लोकसभा चुनाव के समय से ही भाजपा और टीएमसी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। ममता बनर्जी लगातार भाजपा के नेताओं पर हमलावर हैं तो वहीं भाजपा नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। राज्य में भी लगातार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हुई है। भाजपा के साथ अब उसके सहयोगी दल शिवसेना ने भी ममता पर निशाना साधा है। इससे पहले एनडीए के एक और सहयोगी जदयू ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा था।

बाबुल सुप्रियो का दावा, पुलिस के सहारे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में फैला रही हैं हिंसाबाबुल सुप्रियो का दावा, पुलिस के सहारे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में फैला रही हैं हिंसा

Comments
English summary
shivsena attack west bengal CM mamata banerjee in mouthpiece saamna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X