क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी नेताओं के साथ सामने आई बापू के पुतले को गोली मारने वाली हिंदू नेता की तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें हिंदू महासभा सदस्य को कैमर के सामने महात्मा गांधी के कठपुतले को गोली मारते देखा गया था। ये वीडियो 30 दिसंबर को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बनाया गया। इसमें पूजा के आप पास खड़े लोग गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे की जय जयकार कर रहे थे और पूजा ने गोली चलाई। ऐसे में इस हिंदू नेता की जमकर निंदा हुई लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे इस मामला में बीजेपी भी घिरती दिख रही है।

इन बीजेपी नेताओं के साथ दिखीं पूजा शकुन पांडे

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जेएनयू की छात्र नेता शेहला रशीद ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री उमा भारी पूजा शकुन पांडे के साथ खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें पूजा के विचारों की सहयोग माना जा रहा है। हालांकि ये तस्वीर मार्च 2017 की है लेकिन इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। शहला रशीद ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- महात्मा गांधी की हत्या को रिक्रिएट करने वाली हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे जिन्होंने गांधी के हत्यारे गोडसे की तस्वीर को माला भी पहनाई थी वे बीजेपी के नेताओं के साथ पोज दे रही हैं।

गांधी को श्रद्धांजलि को लेकर शिवराज ने कहा था ऐसा

गांधी को श्रद्धांजलि को लेकर शिवराज ने कहा था ऐसा

गांधी के हत्यारे गोडसे की तस्वीर को माला पहनाने वाली पूनम शकुन पांडे के साथ बीजेपी नेताओं की ये तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। वहीं इसके विपरीत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सप्ताह कहा था कि महात्मा गांधी के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि ये होगी कि हम निरक्षरता, गरीबी और हिंसा को हमारे समाज से दूर करें।

पूजा शकुन पांडे समेत 12 के खिलाफ मामला दर्ज

पूजा शकुन पांडे समेत 12 के खिलाफ मामला दर्ज

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी। इस साल उनकी पुण्यतिथि पर पूजा ने इस हत्या को रिक्रिएट कर गोडसे की जय जयकार की थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद से वे विवादों में घिरी हुई हैं और उनके साथ 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments
English summary
Shivraj singh chauhan and uma bharti photo with pooja shakun pandey goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X