क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवराज बोले- 'ये गुपकार नहीं गुप्तचर संगठन, चीन और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग'

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और जम्मू कश्मीर में बने गुपकार गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए गुपकार गठबंधन में शामिल दलों को चीन और पाकिस्तान का गुप्तचर बता डाला।

कांग्रेस हमेशा देशविरोधी ताकतों के साथ- चौहान

कांग्रेस हमेशा देशविरोधी ताकतों के साथ- चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "कांग्रेस ने जिस गुपकार गैंग के साथ हाथ मिलाया है, वह वास्तव में गुप्तचर गैंग है! ये चीन और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग हैं। कांग्रेस ने तो हमेशा ही देशविरोधी ताकतों का साथ दिया है। गुपकार गैंग के लोगों ने ज़िंदगी भर जम्मू-कश्मीर को लूटा है।"

अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा "अब्दुलाओं, मुफ्तियों और एक गांधी परिवार की लूट की दुकान #Article370 की समाप्ति के बाद बंद हो गई थी। अब ये फिर से जम्मू-कश्मीर की हवा में ज़हर घोलने का प्रयास कर रहे हैं। गुपकार संगठन के नेताओं ने 25 हजार करोड़ से ज्यादा की जमीन हड़पी है जम्मू-कश्मीर में। नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या पीडीपी, इनके बच्चे तो विदेशों में पढ़ते रहे। इन्होंने कश्मीरी बेटे-बेटियों के हाथ में पत्थर थमा दिया और ये विलासितापूर्ण जीवन जीते रहे।"

Recommended Video

Amit Shah ने Gupkar गठबंधन को लेकर Rahul Gandhi और Sonia Gandhi ने पूछा ये सवाल | वनइंडिय़ा हिंदी
पंडित नेहरू कश्मीर समस्या के जिम्मेदार

पंडित नेहरू कश्मीर समस्या के जिम्मेदार

शिवराज चौहान ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को कश्मीर की समस्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा "वो पंडित नेहरू ही थे जिन्होंने कश्मीर में धारा 370 लागू करवाई! पंडित नेहरू ही थे जिन्होंने एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की व्यवस्था कर कश्मीर को भारत से समरस नहीं होने दिया। पंडित नेहरू जी कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले गए और जनमत संग्रह तक की बात कही।"

उन्होंने आगे कहा कि जो ऐतिहासिक भूल पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को लेकर की थी, बीजेपी ने उसे सुधारने का प्रण लिया था। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर उस प्रण को पूरा किया।

सोनिया गांधी से पूछा सवाल

सोनिया गांधी से पूछा सवाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन के साथ होने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछा। कहा कि "जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुपकार घोषणापत्र गठबंधन का हिस्सा है और ज़िला विकास परिषद के चुनाव कांग्रेस गुपकार गठबंधन के साथ लड़ेगी। धारा 370 को लेकर कांग्रेस का क्या दृष्टिकोण है, मैडम सोनिया गांधी स्पष्ट करें! मैडम सोनिया गांधी जवाब दें, क्यों कांग्रेस के नेता धारा 370 समाप्त होने का विरोध कर रहे हैं? देशविरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस हमेशा क्यों खड़ी होती है? कांग्रेस गुपकार अलायंस के साथ है या नहीं, यह स्पष्ट करें!"

आज सारा देश यह जानना चाहता है कि धारा 370 की समाप्ति का विरोध करने वालों और आतंकवाद को बढ़ावा देकर जम्मू-कश्मीर की फिज़ा में ज़हर घोलने वालों के साथ हाथ में हाथ डालकर कांग्रेस पार्टी क्यों खड़ी है?

बता दें कि बीजेपी जम्मू कश्मीर में गुपकार घोषणा के तहत बने गुपकार गठबंधन पर हमलावर रही है। पिछले दिनों मंगलवार को ही देश के गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग कहा था जिसके बाद पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने तीखा पलटवार किया था।

Comments
English summary
shivraj singh chauhan comment on gupkar alliance of jammu kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X