क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश के बदले तेवर पर शिवानंद तिवारी बोले- चूहे जहाज छोड़ने लगें तो उसका डूबना तय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार के हालिया रूख पर उन्होंने कहा कि जब चूहे जहाज छोड़ने लगें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि अब जहाज डूबने वाला है। बता दें कि तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में वोटिंग करने को लेकर जदयू ने अपना स्टैंड साफ कर दिया था कि वो इस मुद्दे पर भाजपा का साथ नहीं देगी।

'लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर का समाजवादी जाग गया'

'लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर का समाजवादी जाग गया'

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर का समाजवादी जाग गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर भी नीतीश कुमार की पार्टी का बयान आया है कि अध्यादेश आया तो इसका समर्थन नहीं करेंगे। शिवानंद तिवारी ने राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी पर हमला भी बोला।

'संघ की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं नीतीश'

'संघ की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं नीतीश'

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार नासमक्ष नहीं हैं। वे जानते हैं कि आरएसएस का उन मूल्यों में यकीन नहीं है जिनकी चिंता नीतीश कुमार को आज होने लगी है। वे संघ की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हालांकि उन्होंने राजद और जदयू के अलग होने के पीछे भ्रष्टाचार को वजह मानने से इनकार कर दिया।

तीन तलाक पर जेडीयू नहीं देगी बीजेपी का साथ

तीन तलाक पर जेडीयू नहीं देगी बीजेपी का साथ

उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी का रूख नया नहीं है। बीजेपी के लोग सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए कहा , वे ताल ठोककर कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर था, है और रहेगा।' उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी बीजेपी के लोगों को संतुष्टि नहीं मिली। ये लोग तीन तलाक पर आपराधिक मामला चलाना चाहते हैं।

Comments
English summary
shivanand tiwari remark on nitish kumar's stand over triple talaq bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X