क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदिर की खुदाई में निकला शिवलिंग के साथ सांपों को जोड़ा, लोगों ने लगाए महादेव के जयकारे

मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में पहले सांपों का एक जोड़ा निकला, फिर 5 प्राकृतिक शिवलिंग और इसके बाद 8 प्राचीन सिक्के...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर आपने ऐसी कहानियां सुनी होंगी कि किसी मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग के पास कोई सांप रहता है। लेकिन...क्या आपने कभी असलियत में ऐसा देखा है? पंजाब के लुधियाना में ऐसा ही एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिव मंदिर में हुई खुदाई के दौरान सांपों का एक जोड़ा और पांच प्राकृतिक शिवलिंग निकले हैं। लोगों ने जब सांप के जोड़े को देखा तो वो डर गए, लेकिन जैसे ही वहां शिवलिंग निकले लोगों ने भगवान शिव के जयकारे लगाने शुरू कर दिए हैं। सांप और शिवलिंग के अलावा यहां प्राचीन काल के कुछ सिक्के भी मिले हैं।

शिवलिंग स्थापना के लिए हो रही थी खुदाई

शिवलिंग स्थापना के लिए हो रही थी खुदाई

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के गुरपाल नगर इलाके में एक शिव मंदिर है। कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 40 साल पुराना है। आस-पास के इलाकों में इस मंदिर की काफी मान्यता है और लोग यहां नियमित तौर पर पूजा-पाठ करने आते हैं। कुछ दिनों पहले मंदिर में बना शिवलिंग किसी वजह से खंडित हो गया। इसके बाद मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित किया जाना था, जिसके लिए मंगलवार को दोपहर में यहां खुदाई का काम शुरू हुआ। काम में लगे मजदूर और वहां मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए, जब खुदाई की जगह पर सांपों का एक जोड़ा दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें- Video: गहरी नींद में सोया हुआ था शख्स कि तभी कुर्ते में आ घुसा सांप, और फिर...ये भी पढ़ें- Video: गहरी नींद में सोया हुआ था शख्स कि तभी कुर्ते में आ घुसा सांप, और फिर...

बेहोशी का हालत में था सांप का जोड़ा

बेहोशी का हालत में था सांप का जोड़ा

सांप के जोड़े को देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए। हालांकि सांप का यह जोड़ा बेहोशी का हालत में था। किसी तरह इन सांपों को उस गड्ढे से निकाला गया और इसके बाद फिर से खुदाई शुरू की गई। खुदाई करते हुए अभी कुछ ही देर हुई थी कि वहां पांच प्राकृतिक शिवलिंग और निकल आए। इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मानकर भगवान शिव के जयकारे लगाने शुरु कर दिए। सांपों के साथ शिवलिंग निकलने की खबर जैसे ही फैली, मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद आगे खुदाई करने पर गड्ढे के अंदर से एक शंख, माला और 1616 ईसवी के कुछ सिक्के भी निकले।

शिवलिंगों पर गुदी है ओम की आकृति

शिवलिंगों पर गुदी है ओम की आकृति

इसके बाद फिलहाल खुदाई का काम रोक दिया गया है और लोग शिवलिंग समेत सांपों के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचने लगे। लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले कोई बड़ा शिवालय रहा होगा। आस-पास के लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। मंदिर के पुजारी ने सांप के जोड़े, शिवलिंग, शंख और माला को मंदिर में ही रखा हुआ है। कहा यह भी जा रहा है कि खुदाई के दौरान जो प्राकृतिक शिवलिंग मिले हैं, उनपर ओम की आकृति गुदी हुई है।

मंदिर में जुटी लोगों की भीड़

मंदिर में जुटी लोगों की भीड़

वहीं, मंदिर के प्रबंधक हरविंदर सिंह का कहना है कि जब से मंदिर के अंदर शिवलिंग और सांप निकलने की बात फैली है, तभी से लोग यहां बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए आ रहे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए फिलहाल खुदाई का काम रोक दिया गया है। सांप के जोड़े को शीशे के एक जार में रखा गया है। बताया जा रहा है कि अब शिवलिंग की स्थापना खुदाई में निकले प्राकृतिक शिवलिंगों के साथ ही की जाएगी। इसके अलावा शंख, माला और सिक्कों को भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों के मंदिर परिसर में ही रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- शादी में दूल्हे और ससुर की हरकत से गुस्साई दुल्हन, 3.5 लाख रुपए लेकर तोड़ दिया रिश्ताये भी पढ़ें- शादी में दूल्हे और ससुर की हरकत से गुस्साई दुल्हन, 3.5 लाख रुपए लेकर तोड़ दिया रिश्ता

Comments
English summary
Shivalingas Found With Snakes In Ludhiana Of Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X