क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना ने सामना में लिखा- केंद्र सरकार चीनी कंपनियों के लिए रेड कार्पेट बिछा रही, लेकिन

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्‍ट्र की सत्‍ता संभाल रही शिवसेना लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। गुरुवार को शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में केंद्र सरकार पर चाइना के साथ व्‍यापारिक संबंध को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र चीनी कंपनियों के लिए रेड कार्पेट बिछा रही है लेकिन उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि चीन एक गैर भरोसेमंद और अविश्वसनीय' पड़ोसी है।

thakre

चीनी कंपनियों और उनके निवेश के विरुद्ध मोदी सरकार का सख्त रुख ढीला पड़ रहा
गुरुवार को सामना में अपने संपादकीय में शिवसेना ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए लिखा लद्दाख सीमा पर गतिरोध के चीनी उत्‍पाद का बहिष्‍कार होता हैऔर कुछ चीनी एप्‍स पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। वहीं पिछले हफ्ते भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम हुआ। जिसके बाद अब दोनों पड़ोसी देशों के बीच कोरोबारी संबंध बहाल होते दिख रहे हैं।। शिवसेना ने ये भी संभावना जताई कि इसे देखकर लगता है कि 45 चीनी कंपनियों को भारत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी। इतना ही नहीं शिवसेना ने तंज कसा कि कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि कोविड-19 महामारी के बाद चीनी कंपनियों और उनके निवेश के विरुद्ध मोदी सरकार का सख्त रुख ढीला पड़ रहा है।

चीन सबसे अधिक '' गैर भरोसेमंद एवं अविश्वसनीय' पड़ोसी है

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने केंद्र को चेताया कि चीन सबसे अधिक '' गैर भरोसेमंद एवं अविश्वसनीय' पड़ोसी है। करोबार के चलते उसने अभी नरमी बरती है लेकिन उसका भारत से व्‍यापारिक स्‍वार्थ सिद्ध होते ही दोबारा सीमा पर समस्या उत्पन्न करने वाली कार्रवाई कर सकता है। भारत ने टिकटॉक समेत अन्‍य कई एप्‍स पर प्रतिबंध लगाया, कई बिजनेस डील कैंसिल की और 'आत्मनिर्भर भारत' और राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया था।

हवा से बड़े गुब्बारे को भरा गया था वह फूट गया है

शिवसेना ने सामना में लिखा- "मोदी सरकार ने दावा किया था कि थी कि कैसे वह चीन को रोकेगी....लेकिन वास्तव में आठ महीने में क्या हुआ, वह यह है कि 45 चीनी कंपनियों के लिए लाल कालीन बिछाई गई है। 'सामना में शिवसेना ने लिखा मंत्रालय के आंकड़ों से स्‍पष्‍ठ हो चुका है कि चीनी उत्पादों, ऐप को प्रतिबंधित कर एवं स्वदेशी का आह्वान कर राष्ट्रवाद की जिस हवा से बड़े गुब्बारे को भरा गया था वह फूट गया है।''

शिवसेना ने उठाया ये सवाल

शिवसेना ने आगे लिखा दूसरे देशों के साथ परिस्थितियों के हिसाब से राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंध बदल रहे हैं। इसके अलावा सामना में शिवसेना ने सवाल किया कि 'क्या यह संयोग है कि केंद्र ने सीमा पर तनाव कम होने के बाद चीन के साथ कारोबार पर भी रुख नरम कर दिया है?' संपादकीय में ये भी तंज कसा कि पिछले आठ महीने से लद्दाख सीमा पर चीनी सेना के साथ सीमा संघर्ष गंभीर हो गया था,गालवाल घाटी पर हमारे देश के सैनिकों के साथ चीनी सेना की खूनी झड़प हुई वहीं अब पिछले सप्‍ताह भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने के समझौते पर राजी हुए , लेकिन जल्द ही सामने आया कि दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंध पर से बर्फ पिघलने लगी है।

शिवसेना बोली- केंद्र चाहता कि संविधान बरकरार रहे तो राज्यपाल कोश्‍यारी को वापस बुला लेंशिवसेना बोली- केंद्र चाहता कि संविधान बरकरार रहे तो राज्यपाल कोश्‍यारी को वापस बुला लें

https://www.filmibeat.com/photos/heena-panchal-67992.html?src=hi-oiमलाइका अरोड़ा की 'हमशक्ल' हिना पांचाल इन तस्वीरों की वजह से काफी चर्चा में हैं
Comments
English summary
Shiv Sena, targeting the central government in Saamna, accused the central government of a trade relationship with China. Shiv Sena accused the central govt that the Center is laying a red carpet for Chinese companies but it should not forget that China is an "unreliable and unreliable" neighbor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X