एनसीपी के साथ गठबंधन में गोवा की 10-15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना- संजय राउत ने किया ऐलान
पणजी, 16 जनवरी। शिवसेना अध्यक्ष संजय राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी गोवा में 10-15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। राउत ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से 18 जनवरी को गोवा में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। उसके बाद ही साफ होगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

गोवा चुनावों पर चर्चा करते हुए शिवसेना अध्यक्ष ने टीएमसी और आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी अपने आप में मुख्यमंत्री बन गयी है। वहीं, आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गोवा में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं जबकि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी क्या जरूरत है? वह ऐसे भी जनता तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में कड़कड़ाती ठंड में बर्फीली चोटियों के बीच डांस कर बीएसएफ के जवानों में मनाया बिहू, देखें Video
केजरीवाल पर धावा बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि यदि आपकी पार्टी ज्यादा मजबूत है तो फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री को गोवा जाने की क्या जरूरत है। उनकी जरूरत फिलहाल दिल्ली में है जहां कोरोना के केस बढ़ रहा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल अभी गोवा दौरे पर हैं।