क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भड़की शिवसेना, अगर ये नेता कैबिनेट में आया तो हम नहीं रहेंगे

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

BJP and Shiv Sena alliance on rocky grounds over Narayan Rane | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट में फेरबदल करेंगे। इस फेरबदल में शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे को सरकार को जगह मिलेगी। फडणवीस ने कहा कि राणे NDA से जुड़े हैं। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। वो हमारे (भाजपा) कोटे से मंत्री होंगे। हालांकि इस फेरबदल पर शिवसेना ने ऐतराज किया है। शिवसेना ने फडणवीस तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि अगर राणे मंत्रिमंडल में आए तो सेना सरकार से निकल जाएगी। यह संदेश शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर की ओर से फडणवीस तक पहुंचाया गया।

हम सरकार से बाहर निकल जाएंगे!

हम सरकार से बाहर निकल जाएंगे!

अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शिवेसना के सूत्रों ने कह कि नार्वेकर ने फडणवीस से बीते हफ्ते मुलाकात की थी और उद्धव का संदेश पहुंचाया था। सूत्रों के अनुसार शिवसेना प्रमुख ने फडणवीस तक यह संदेश पहुंचवाया था कि 'अगर आप कैबिनेट में राणे को लाएंगे तो सरकार की स्थिरता के लिए हम पर निर्भर ना रहें। हम सरकार से बाहर निकल आएंगे।'

नार्वेकर हैं विश्वसनीय

नार्वेकर हैं विश्वसनीय

शिवसेना के अन्य नेता ने बताया कि नार्वेकर ही वो विश्वसनीय सहयोगी हैं, जो फडणवीस ने मिल कर, उद्धव की ओर से बात कर सकते हैं। नेता ने कहा कि यूं तो कई सारे नेता है लेकिन जब कोई महत्वपूर्ण काम होता है तो उद्धव जी नार्वेकर को ही प्राथमिकता देते हैं। नेता ने कहा कि नार्वेकर की फडणवीस से घनिष्ठता है।

राणे ने बनाई है अपनी पार्टी

राणे ने बनाई है अपनी पार्टी

गौरतलब है कि कांग्रेस से निकल कर राणे ने अपनी महाराष्ट्र स्वभिमान पक्ष नाम की पार्टी बनाई है। जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है। वहीं राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह राणे के मंत्रिमंडल में जाने का विरोध व्यर्थ है।

भाजपा इसे अनसुना कर देगी!

भाजपा इसे अनसुना कर देगी!

"राणे शिवसेना के पूर्व नेता हैं। वह कहीं जाने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवसेना उसे वापस लेने नहीं जा रही है; ऐसा तब भी नहीं हुआ जब वो पार्टी में वापस आना चाहते थे। ऐसे में उनके विरोध करने से कुछ नहीं होगा। भाजपा इसे अनसुना कर देगी।

शिवसेना के बाद एक दशक तक कांग्रेस में रहे राणे

शिवसेना के बाद एक दशक तक कांग्रेस में रहे राणे

इसी मसले पर अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान फडणवीस ने कहा कि अगर राणे शिवसेना से आते तो शिवसेना उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर ऐतराज कर सकती थी, लेकिन वह शिवसेना छोड़ने के बाद दशक तक कांग्रेस में रहे हैं।

Comments
English summary
Shiv Sena threat: If narayan Rane joins cabinet, we're out from government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X