क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना का भाजपा पर तंज, सामना में लिखा- निश्चिंत रहो, शरजील उस्‍मानी को हथकड़ी लगेगी

शिवसेना का भाजपा पर तंज, सामना में लिखा- निश्चिंत रहो, शरजील उस्‍मानी को हथकड़ी लगेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शारजील उस्मानी के भाषण को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गरमाती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शारजील उस्मानी पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की और एक्‍शन की मांग की है। भाजपा की इस मांग पर शिवसेना ने सामना में एक संपादकीय में तंज कसा है। सामना में शिवसेना ने लिखा- शारजील को हथकड़ी पहनाई जाएगी, निश्विंत रहो। सामना में शिवसेना ने शरजीत उस्‍मानी को "लंपट" कहा है और उसके भाषण को 'कचरा' कहा है। समाना में लिखा गया है कि हमारी पार्टी शिवसेना हिदुत्व के लिए सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी।

शिवसेना बोली- महाराष्ट्र उसे बर्दाश्त नहीं करेगा

शिवसेना बोली- महाराष्ट्र उसे बर्दाश्त नहीं करेगा

सामना ने उल्लेख किया है, "कुछ लंपट शारजील उस्मानी ने महाराष्ट्र में आकर कुछ बकवास की है। हिंदुत्व के नाम पर शरजीत ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, महाराष्ट्र उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। पुणे में 'एल्गार' नाम की टोली इकट्ठा की जाती है, इस मंच से उन्हें डराने के काम को एल्गार नाम दिया गया है, लेकिन काम हिंदुत्वविरोधी पिपहरी बजाना। यहाँ एक छोटा आदमी शारजील उस्मानी नाम का व्यक्ति आया और उसने इस विषय पर प्रचार किया कि हमारे राष्ट्र का हिंदुत्व सड़ चुका है। उस्मानी ने जो कुछ भी कहा वह गंभीर और आलोचनात्मक है।

'भले ही शरजील पाताल में भी छिपा हो तो उसे खींचकर लाएंगे'

'भले ही शरजील पाताल में भी छिपा हो तो उसे खींचकर लाएंगे'

बता दें भाषण देने के बाद, आईपीसी की धारा 153-ए के तहत शारजील के विरोध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुणे के स्वर्णगेट पुलिस स्टेशन में उस्मानी के विरोध में मामला दर्ज किया गया है। उस्मानी पर भारत और हिंदू समाज के विरोध में भड़काऊ और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। शारजील के बारे में सामाना ने उल्लेख किया, वो महाराष्ट्र में हिंदुत्व का एक पत्‍ता भी नहीं हिला पाए। कुल हिंदू समाज को अपमानित करना, धर्मनिरपेक्षता का धंधा मतलब समाज पर लगा कलंक है। शारजील अलीगढ़ के बिल में क्या अगर पाताल में भी छिपा होगातो महाराष्ट्र पुलिस के पास इसे खींचने की हिम्‍मत है। क्या यह फड़नवीस को पता नहीं है? कल तक वह भी सत्तारूढ़ थे। फडणवीस के मन में तो महाराष्ट्र पुलिस की क्षमता को लेकर आशंका नहीं होनी चाहिए।

राखी सावंत के भाई राकेश ने बहन की शादी को लेकर बोली ये बात, बताया रितेश जीजाजी का पूरा सचराखी सावंत के भाई राकेश ने बहन की शादी को लेकर बोली ये बात, बताया रितेश जीजाजी का पूरा सच

शरजीत ने इस कार्यक्रम में बोली थी ये आपत्तिजनक बातें

शरजीत ने इस कार्यक्रम में बोली थी ये आपत्तिजनक बातें

बता दें शरजीत के भाषण का वीडियो वायरल होने पर लखनऊ की हजरतगंज पुलिस स्‍टेशन में उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मालूम हो कि शरजीत ने 30 जनवरी 2021 को पुणे में एल्गार परिषद के कार्यक्रम में हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थी। इसके बाद घृणा फैलाने वाला' उसके भाषण का वीडियो वीडियो वायरल हुआ था। इस कार्यक्रम में शरजीत ने कहा था कि 'हिंदुस्तान में हिंदू समाज बुरी तरह से सड़ चुका है। उसने यूपी की योगी सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए थे। शरजील ने कहा था कि योगी सरकार की पुलिस रोजाना एनकाउंटर कर रही है और एनकाउंटर में मारे जाने वाले लोग या तो मुस्लिम हैं या दलित हैं। कुल मिलाकर शरजीत का ये भाषण हिंसा भड़काने वाला और हिंदूविरोधी था।

अनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया ने पोस्‍ट की ये हॉट फोटो, यूजर बोला इस तरह से दिखाना शोभा नहीं देता मैडमअनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया ने पोस्‍ट की ये हॉट फोटो, यूजर बोला इस तरह से दिखाना शोभा नहीं देता मैडम

English summary
Shiv Sena targeted the BJP, wrote in the samna - Sharajeel will be handcuffed, be relaxed!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X