क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में NCP-कांग्रेस-शिवसेना की सरकार, इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में एक महीने से जारी सियासी ड्रामा थमता नजर आ रहा है। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे को 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुना गया और वे गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये पहली बार होगा जब महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है, तो साथ ही तीनों पार्टियों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।

महा विकास अघाड़ी की महाराष्ट्र में सरकार

महा विकास अघाड़ी की महाराष्ट्र में सरकार

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की बनने वाली सरकार में तीनों दल शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के बीच किसी निश्चित फॉर्मूले को लेकर बयान नहीं आया है। लेकिन इस बीच मंत्रालयों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, तीनों दलों के 26 नेता मंत्री बन सकते हैं। इनमें शिवसेना के 8 नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। शिवसेना नेताओं में पहला नाम एकनाथ शिंदे का है इसके अलावा, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार को भी मंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल को भी मंत्री पद दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की तरफ शिवसेना की निगाहें, संजय राउत ने दिया बड़ा संकेतये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की तरफ शिवसेना की निगाहें, संजय राउत ने दिया बड़ा संकेत

नई सरकार में शिवसेना के 8 मंत्री हो सकते हैं

नई सरकार में शिवसेना के 8 मंत्री हो सकते हैं

वहीं, कांग्रेस के 9 नेता इस गठबंधन सरकार में मंत्री बन सकते हैं। इनमें अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोरात का नाम प्रमुख है। जबकि केसी पाडवी, विश्वजीत कदम, विजय वडेट्टीवार के अलावा सतेज बंटी पाटिल, यशोमती ठाकूर सुनिल केदार और सतेज बंटी पाटिल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

एनसीपी-कांग्रेस के 9-9 मंत्री हो सकते हैं

एनसीपी-कांग्रेस के 9-9 मंत्री हो सकते हैं

वहीं, एनसीपी के 9 नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें जयंत पाटिल और छगन भुजबल जैसे दिग्गज नेताओं का प्रमुख है। वहीं, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड और हसन मुश्रीफ को भी मंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही दिलीप मकरंद पाटिल, वलसे पाटिल, और राजेश टोपे को भी नई सरकार में मंत्री पद मिल सकता है। इन 26 नामों के अलावा कुछ और नामों की चर्चाएं भी सियासी गलियारे में हैं। हालांकि, अभी तक गठबंधन दल की तरफ से किसी नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

शिवसेना का होगा महाराष्ट्र में सीएम

शिवसेना का होगा महाराष्ट्र में सीएम

बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अजीत पवार के इस्तीफे के बाद बीजेपी की बहुमत साबित करने की संभावनाएं बेहद कम हो गई थीं। ऐसे में फ्लोर टेस्ट से पहले, देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने साफ किया कि उनके पास बहुमत नहीं है, इसलिए उन्होंने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा देने का फैसला किया। वहीं, अब महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही है।

Comments
English summary
shiv sena ncp congress government in maharashtra, 26 leaders may become ministers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X