क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना का बीजेपी पर हमला, राफेल डील को बताया बोफोर्स घोटाले का 'बाप'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने रविवार को राफेल सौदे को बोफोर्स का बाप बता दिया। उन्होंने कहा कि इस सौदे के खिलाफ बार-बार बोलने से देश की राजनीति में राहुल गांधी का महत्व बढ़ा है। राउत ने भाजपा के उन आरोपों को हास्यास्पद बताया। जिसमें सौदे को लेकर राहुल गांधी द्वारा की जा रही आलोचना को बीजेपी ने पाकिस्तान की भाषा बोलने और उसकी मदद करने का आरोप लगाया था।

राफेल बोफोर्स का बाप है

राफेल बोफोर्स का बाप है

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में राउत ने कहा कि जिन लोगों ने बोफोर्स सौदे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रिश्तेदार पर 65 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था वे अब सत्ता में हैं। आज उन पर राफेल विमान सौदे में 700 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप है। राफेल बोफोर्स का बाप है। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के दावों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत कहा कि, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति को कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थक कहा जाएगा या उन्हें एक राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा।

हर विमान पर 1000 करोड़ दलाली खाई

हर विमान पर 1000 करोड़ दलाली खाई

शिवसेना नेता ने कहा, प्रश्न यह नहीं है कि अनिल अंबानी को लड़ाकू विमान बनाने का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया बल्कि प्रत्येक विमान के पहले की मूल्य 527 करोड़ की जगह मोदी सरकार वहीं विमान 1570 करोड़ में खरीदे। इसका मतलब उन्होंने अनिल अंबानी के की जेब में सीधे-सीधे प्रति विमान एक हजार करोड़ की दलाली दे दी। इसके साथ ही राउत ने बीजेपी के उन आरोपों को हास्यास्पद करार दिया कि सौदे को लेकर गांधी द्वारा की जा रही आलोचना पाकिस्तान की भाषा बोलने और उसकी मदद करने सरीखा है।

राहुल का भारतीय राजनीति में कद बढ़ा है

राहुल का भारतीय राजनीति में कद बढ़ा है

संजय राउत ने कहा कि, यही आरोप बोफोर्स सौदे (1980 के दशक के आखिरी वर्षों में) के दौरान कांग्रेस के खिलाफ लगाए गए थे। क्या तब इससे पाकिस्तान की मदद नहीं हो रही थी? जो सत्ता में हैं वे बोफोर्स को एक घोटाला मानते हैं। हालांकि वे यह मानने को तैयार नहीं कि राफेल भी एक घोटाला है। राउत ने कहा कि, देश में केवल राहुल गांधी राफेल डील के खिलाफ बोल रहे है, जबकि बाकी सभी राजनीतिक दल खामोश हैं। इससे राहुल का भारतीय राजनीति में कद बढ़ा है।

<strong>दिल्ली: छात्रा से अफेयर के शक में टीचर की गोली मारकर हत्या, लड़की के भाई पर शक</strong>दिल्ली: छात्रा से अफेयर के शक में टीचर की गोली मारकर हत्या, लड़की के भाई पर शक

Comments
English summary
Shiv Sena MP Sanjay Raut says Rafale deal is father of Bofors scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X