क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में शिवसेना सांसद की तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने हिरण को कुचला, SGNP में हुआ हादसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित की एसयूवी से कुलचकर एक चित्तीदार हिरण की मौत हो गई है। ये घटना गुरुवार शाम की है, जबकि नेशनल पार्क के अधिकारियों ने सोमवार को इसका खुलासा किया है। इस मामले में नेशनल पार्क के अधिकारियों ने सांसद की गाड़ी जब्त कर ली है, जबकि ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद कैश बॉन्ड जमा करा कर छोड़ दिया गया है। एक एसीएफ रैंक के अधिकारी इस बात की तफ्तीश कर रहे हैं कि हादसा लापरवाही से हुई या ड्राइवर ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इस पार्क में वाहन चलाने की अधिकतम सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे सीमित है।

शिवसेना सांसद की फॉर्चूनर से हिरण की मौत

शिवसेना सांसद की फॉर्चूनर से हिरण की मौत

शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित की टोयोटा फॉर्चूनर से गुरुवार को मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में एक बड़ा हादसा हो गया। घटना उस दिन शाम 5.45 बजे पर हुई जब सड़क पार कर रहे एक चित्तीदार हिरण को उनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। यह हादसा नेशनल पार्क के तीनमूर्ति स्टेशन (ट्वॉय ट्रेन स्टेशन) इलाके के पास हुआ। नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक जब 3-4 हिरणों का झुंड सड़क पार कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है वह नेशनल पार्क के मेन गेट से ज्यादा दूर नहीं है। जिस टोयोटा फॉर्चूनर गाड़ी से हिरण की मौत हुई है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच-48 बीएच 9909 बताया जा रहा है, जो कि शिवसेना सांसद गावित के नाम ही रजिस्टर्ड है।

सांसद की फॉर्चूनर जब्त

सांसद की फॉर्चूनर जब्त

मिरर ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, पार्क के डायरेक्टर और चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट अनवर अहमद ने बताया कि,'गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसपर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट की संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं। बाद में उसे कैश बॉन्ड जमा करा कर छोड़ दिया गया।' अनवर ने कहा कि गाड़ी जब्त कर ली गई है और एसीएफ रैंक के अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या यह ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर गावित समेत बाकी लोगों को शहर के अलग-अलग जगहों पर छोड़ने के बाद गाड़ी लेकर पार्क में दाखिल हुआ था, तब यह दुर्घटना हो गई।

सड़क हादसे में कई जानवरों की हो चुकी है मौत

सड़क हादसे में कई जानवरों की हो चुकी है मौत

पिछले दो वर्षों में इस नेशनल पार्क में जानवरों की मौत की यह 8वीं घटना है। अहमद के मुताबिक ज्यादातर घटनाओं में बंदरों की मौत हुई है और इसका कारण रैश ड्राइविंग ही सामने आया है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पार्क की परिधि में कम से कम 9 तेंदुए मारे गए हैं। गौरतलब है कि पार्क में वाहन चलाने की अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने कहा है कि इस नियम का उल्लंधन करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हादसों को रोकने के लिए ज्यादा स्पीड ब्रेकर्स और ब्लिंकर्स का भी इंतजाम किया जा रहा है।
(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकारी बंगले का आवंटन, 'वर्षा' में रहेंगे सीएम उद्धव ठाकरेइसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकारी बंगले का आवंटन, 'वर्षा' में रहेंगे सीएम उद्धव ठाकरे

Comments
English summary
A spotted deer has been killed by the SUV of Shiv Sena MP Rajendra Gavit in the Sanjay Gandhi National Park in Mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X