क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बढ़ी तेल कीमतों पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज, बोली-चुनाव आयोग जल्द करें इलेक्शन का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मार्च: कई महीनों के अंतराल के बाद ईंधन की कीमतों में लगातार एकबार फिर से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। पिछले पांच दिनों में 2 रुपए से अधिक तेल की कीमतें बढ़ी हैं। चुनाव के बाद से लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए चुनाव आयोग से आगामी राज्य चुनावों के कार्यक्रम की तुरंत घोषणा करने का अनुरोध किया है। जिससे दामों को बढ़ना कम हो और लोगों को राहत मिले।

Shiv Sena MP request for Election Commission to announce schedule of upcoming state elections

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्दी ने ट्वीट किया, मैं चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि वह जल्द ही कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान करें। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही फ्यूल प्राइस 'डिरेगुलेशन से रेगुलेशन मोड' में आ जाएगी। इससे देशवासियों को ईंधन की कीमतों में लगती आग से राहत मिलेगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा.. 'चुनाव = ईंधन मूल्य कोई वृद्धि नहीं।

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर से 80 पैसे की और बढ़ोतरी हुई, जो पिछले पांच दिनों में चौथी बार हुई है। ईंधन की कीमतें साढ़े चार महीने से अधिक समय से स्थिर थीं। दरअसल इस दौरान देश में पांच राज्यों में चुनाव चल रहे थे। जिसके चलते तेल की कीमतें स्थिर रखी गईं। राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 12 दिन बाद ईंधन की कीमतों में अब फिर से बढ़ोत्तरी शुरू कर दी है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया।उन्होंने लिखा है, 'राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी'। उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, एलपीजी के बढ़े हुए दामों का जिक्र है। वहीं कांग्रेस के ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लंबी कविता के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट किया, मोदी सरकार में महंगाई- "तारीख़ नई, तकलीफ़ वही" आज की सुबह भी महंगाई से शुरू। आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए.. नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट.. भाजपा का जारी है। 'ज़श्न भरा शपथ' जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?

 महाराष्ट्र: 1 अप्रैल से सीएनजी होगी सस्ती, सरकार ने वैट 13.5% से घटाकर 3% किया महाराष्ट्र: 1 अप्रैल से सीएनजी होगी सस्ती, सरकार ने वैट 13.5% से घटाकर 3% किया

उन्होंने आगे लिखा कि, करोड़ों कर्मचारियों के PF बचत पर कैंची
•घरेलू गैस #LPG एक झटके में ₹50 महंगा
•#PetrolDieselPrice ₹3.2/L बढ़ गया
•थोक डीज़ल एक ही बार में ₹25/L महंगा
ये सब तो अभी चुनावी जीत के
भाजपाई जश्न का ताज़ा 'साइड इफ़ेक्ट' है..
मोदी सरकार का कहना है-
जनता पर बोझ अभी 'बहुत कम' है !

Comments
English summary
Shiv Sena MP request for Election Commission to announce schedule of upcoming state elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X