क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना ने कहा-आज देश में नया सूर्योदय, शरद पवार हमारे मार्गदर्शक, भ्रम में ना रहें फडणवीस

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण है लेकिन उससे पहले अपने मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना ने भाजपा और देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला है और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मार्गदर्शक बताया है, शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि आज नया सूर्योदय हुआ है, सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं आज पूरे देश में 15 अगस्त 1947 यानी आजादी के दिन जैसा जश्न देखने को मिल रहा है।

सरकार को श्राप देकर भ्रम में ना रहें फडणवीस- Saamna

सरकार को श्राप देकर भ्रम में ना रहें फडणवीस- Saamna

शिवसेना का मुख्यमंत्री और उसमें भी उद्धव ठाकरे इस पद पर विराजमान हो रहे हैं, ये महाराष्ट्र का भाग्य है, यह समारोह मराठी माणुस को धन्यता महसूस करानेवाला है और शरद पवार जैसे अनुभवी मार्गदर्शक हमारे साथ हैं, तीनों पार्टियों में प्रशासनिक जानकारी रखनेवाले लोगों की फौज है।

किसी के भी मन में कोई मैल नहीं: शिवसेना

मुख्य बात ये है कि किसी के मन में एक-दूसरे के प्रति मैल नहीं है, 'सामना' में लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस ने नई सरकार को श्राप दिया है जो उनका भ्रम है, ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी, ये सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं बल्कि महाराष्ट्र और विकास के मुद्दों पर बनी है और राज्य के विकास के लिए तीनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है और हम ये करके दिखाएंगे, उनकी तरह छल से हमने कुछ करने की कोशिश नहीं की है।

यह पढ़ें: बाल ठाकरे के तीसरे बेटे हैं उद्धव, संपत्ति को लेकर हुआ था बड़े भाई से विवाद, जानिए कुछ अनकहीं बातेंयह पढ़ें: बाल ठाकरे के तीसरे बेटे हैं उद्धव, संपत्ति को लेकर हुआ था बड़े भाई से विवाद, जानिए कुछ अनकहीं बातें

 संजय राउत ने भी कसा बीजेपी पर तंज

संजय राउत ने भी कसा बीजेपी पर तंज

केवल 'सामना' ही नहीं बल्कि शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एक बार फिर से बीजेपी को लेकर तंज कसा है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है 'How is Josh? जय महाराष्ट्र'। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं, आज उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन में शामिल तीनों दलों के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।

जयंत पाटिल और छगन भुजबल ले सकते हैं शपथ

जयंत पाटिल और छगन भुजबल ले सकते हैं शपथ

सूत्रों के मुताबिक एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल शपथ ले सकते हैं। वहीं शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस की ओर से जो दो मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उनमें बड़ा बदलाव हुआ है, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अब मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे, बल्कि उनकी जगह नितिन राउत शपथ लेंगे. बता दें कि वह दलित नेता हैं और पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं।

3 दिसंबर को करना है बहुमत साबित

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक तीनों दल के नेताओं के बीच सहमति से मंत्रियों के विभागों का बंटावारा किया गया है। 3 दिसंबर को बहुमत साबित करने के बाद आगे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर कांग्रेस पार्टी से होगा, जबकि डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे।

यह पढ़ें: Uddhav Thackeray: ठाकरे परिवार से पहले और शिवसेना से तीसरे CM होंगे उद्धवयह पढ़ें: Uddhav Thackeray: ठाकरे परिवार से पहले और शिवसेना से तीसरे CM होंगे उद्धव

Comments
English summary
The Shiv Sena has paid Sharad Pawar of the NCP, a former rival, soon a partner in government a glowing tribute through its mouthpiece Saamana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X