क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: देर रात शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे उद्धव ठाकरे

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अगले दो-तीन दिन बेहद ही अहम होने वाले है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना राज्य में नई सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजद थे। वहीं दूसरी ओर अजीत पवार भी एनसीपी प्रमुख के आवास पर मौजूद थे।

Shiv Sena leaders Uddhav Thackeray reachs NCP leader Sharad Pawars residence in Mumbai

बता दें कि, गुरुवार को शरद पवार दिल्ली में थे। जहां उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के एक अहम बैठक की थी। जैसे ही गुरुवार देर रात शरद पवार मुंबई पहुंचे। वैसे ही उद्धव ठाकरे उनसे मिलने उनके आवास सिल्वर ओक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात के बाद राज्य में अगली सरकार को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी। इस बैठक में आदित्य ठाकरे, संजय राउत, और अजीत पवार भी मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन और गठबंधन सरकार में शामिल होने को लेकर कांग्रेस की सर्वाच्च इकाई कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)ने राज्य इकाई को हरी झंडी दिखा दी है। शिवसेना, एनसीपी के साथ कांग्रेस भी सरकार का हिस्सा होगी। सीडब्ल्यूसी के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक बार फिर एनसीपी नेता शरद पवार के आवास पर जुटे और आगे की रणनीति तय की।

उधर शुक्रवार को शिवसेना के विधायकों की भी मातोश्री में 10 बजे बैठक होनी है। वहीं कांग्रेस-एनसीपी की भी 11 बजे बी चव्हाण सेंटर पर बैठक करने वाली है। कांग्रेस विधायक आज शाम 4 बजे विधान भवन में बैठक करने वाले हैं। शनिवार को तीनों दलों की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल को समर्थन की साझा चिट्ठी सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री और कांग्रेस-एनसीपी के एक-एक उपमुख्यमंत्रियों की चर्चा के बीच खबर है।

कर्नाटक उपचुनाव: पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते BJP ने दो नेताओं को किया निष्कासितकर्नाटक उपचुनाव: पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते BJP ने दो नेताओं को किया निष्कासित

Comments
English summary
Shiv Sena leaders Uddhav Thackeray reachs NCP leader Sharad Pawar's residence in Mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X