क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह के जवाबी हमले के बाद शिवसेना नेताओं के मुंह हुए बंद!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश के बाद भी महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को आड़ों लेकर जता दिया है कि अब तक एनडीए सहयोगी रही शिवसेना उसके लिए महाराष्ट्र की राजनीति में अब इतिहास बन चुकी है। हालांकि राजनीति में यह कहावत मशहूर है कि कुर्सी की राजनीति में कोई ज्यादा दिन तक सगा और दुश्मन रह सकता है।

amit

करीब 18 दिनों बाद बीजेपी अध्यक्ष शाह की चुप्पी बुधवार को एक इंटरव्यू में टूटी। एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन सरकार नहीं बनने के पीछे शिवसेना अस्वीकार्य शर्ते थीं। जिसकी वजह से एनडीए की सरकार महाराष्ट्र में नहीं बन सकी। शाह के मुताबिक चुनावी कैंपेन के दौरान बीजेपी ने 100 से अधिक बार कहा कि एनडीए गठबंधन चुनाव जीती तो देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्री, लेकिन किसी ने तब विरोध नहीं जताया और नतीजों के बाद अब कोरी राजनीति की जा रही है।

गौरतलब है शिवसेना नेता व प्रवक्ता संजय रावत ने दिए एक बयान में दावा किया था कि चुनाव पूर्व एक बंद कमरे में हुई बातचीत के दौरान शिवसेना औप बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच महाराष्ट्र में 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी, लेकिन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बात नहीं बताई। शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी में ऐसे संस्कार नहीं है कि बंद कमरे की गई बातचीत को सार्वजनिक किया जाए।

amit

शाह ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं पाने के लिए चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना की अस्वीकार्य मांगों को जिम्मेदार ठहराते हुए शिवसेना के झूठे दावों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना दवाब की राजनीति कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी बीजेपी शिवसेना की किसी भी मांग को नहीं मानेगी। शिवसेना के रवैये को शाह ने महाराष्ट्र की केयर टेकर सरकार के लिए नुकसान बताया।

अमित शाह के पलटवार के बाद शिवसेना नेताओं में खामोशी दर्शाती है कि दाल में जरूर कुछ काला है, क्योंकि अभी तक एनडीए सरकार शामिल नहीं होने के वजहों पर दहाड़ने वाले शिवसैनिक अमित शाह के जवाबों पर कोई कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे शिवसेना के उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, जिसको आधार बनाकर शिवसेना बीजेपी पर पिछले 18 दिनों से हमला कर रही थी।

amit

अब चूंकि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है और बीजेपी को छोड़कर सभी दल गठबंधन सरकार की कवायद में मीटिंग दर मीटिंग कर रही है। एनसीपी- शिवसेना और एनसीपी और कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार गठन की तैयारियों को लेकर लगातार मीटिंग कर रही है, लेकिन अभी कोई दल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि अगर तीनों दल एक साथ गठबंधन सरकार चलाने के लिए तैयार भी जाते हैं तो सरकार का स्वरूप क्या होगा।

amit

अमित शाह ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को चुनौती दी है कि उनके पास अभी 6 महीने का वक्त है और अगर संख्याबल जुटाने में कामयाब होते हैं तो जब चाहे राज्यपाल के सामने सरकार गठन का दावा पेश कर सकते हैं। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को इतना वक्त नहीं दिया गया था, लेकिन शिवसेना समेत सभी दलों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पर्याप्त 18 दिन दिए।

amit

बड़ी बात यह है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी शिवसेना और एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था, लेकिन दोनों मे से कोई भी दल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर सका, क्योंकि दोनों दलों के पास पर्याप्त संख्याबल मौजूद नहीं था और मजबूरन राज्यपाल को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी पड़ी।

हालांकि शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राजनीति में घेरते हुए उन पर आरोप लगाया कि शिवसेना को पर्याप्त समय नहीं दिया दिया। शिवसेना के मुताबिक राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार गठन के लिए 48 घंटे का समय दिया, लेकिन उसे महज 24 घंटे को समय दिया गया। शिवसेना के आरोपों को शाह ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीति कर रही है, क्योंकि उनके पास संख्याबल नहीं है।

amit

बकौल अमित शाह, अगर तीनों दलों के पास संख्याबल होते तो वो अब सरकार गठन का प्रस्ताव पेश कर चुके होते। उन्होंने संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल को राजनीति में जबरन घसीटने की कोशिश की, जो लोकतंत्र में एक गलत परंपरा है। विपक्ष को लगता है कि ऐसी भ्रांतियां फैलाकर अगर उन्हें जनता की सहानुभूति मिल जाएगी, तो यह उनकी बड़ी भूल है।

उल्लेखनीय है अमित शाह के पलटवार को अब तक लगभग 18 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन शिवसेना की ओर अपनी डिफेंस में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हो सकता है इस संबंध में शुक्रवार को प्रकाशित होने वाले शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लेख आ जाए।

amit

लेकिन शिवसेना की चुप्पी इशारा करती है कि शिवसेना कही न कहीं दवाब की राजनीति कर रही थी, लेकिन इस बार उसका दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि जिस 50-50 फार्मूले को आधार बनाकर शिवसेना बीजेपी को झूठा और अहंकार साबित करनी पर तुली हुई थी, अब अमित शाह के पलटवार के बाद उसके पास कोई जवाब नहीं बचा है।

amit

निः संदेह शिवसेना बीजेपी के महाराष्ट्र में बढ़ते प्रभाव से घबराई हुई है और एक झूठ के सहारे बीजेपी को बदनाम करके मराठा वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही है। यह बीजेपी के महाराष्ट्र में बढ़ते कद का ही असर है कि शिवसेना का ग्राफ मराठियों के बीच भी लगातार गिर रहा है।

amit

शिवसेना अब एनसीपी और कांग्रेस के सहारे महाराष्ट्र की सत्ता में बैठने के सपने बुन रही है,लेकिन वह भूल गई है कि मुख्यमंत्री पद के लिए उसे एनसीपी और कांग्रेस के साथ भी समझौता करना पड़ सकता है। एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को उसका ही 50-50 फार्मूले टिका दिया है, जिससे पूरे पांच वर्ष कार्यकाल वाले शिवसेना के मुख्यमंत्री वाले सपने को पलीता लगना तय है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लगातार सिकुड़ते जनाधार के चलते बीजेपी से अलग हुई शिवसेना!

Comments
English summary
BJP president Amit Shah yesterday denied the 50-50 formula promise made by the Shiv Sena. In his statement, Amit Shah said that during the Maharashtra Assembly elections 2019, the entire campaign included Devendra Fadnavis as the CM of the NDA. After Shah denied Shiv Sena's claim, no Shiv Sena leader came forward to defend his claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X