क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में शवों के बीच मरीजों का इलाज, शिवसेना नेता बोले- किसी को बदनाम करने की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। भाजपा विधायक नितेश राणे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित केईएम अस्पताल का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है, उसी वार्ड में शव भी पड़े हुए हैं। ऐसी विषम परिस्थिति वाले वीडियो को लेकर अभी तक केईएम अस्पताल की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि इस मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई का बयान आया है।

bjp mla nitesh rane, mumbai, maharashtra, coronavirus, covid19, covid-19, kem hospital, shiv sena leader, shiv sena, social media, anil desai, video, भाजपा विधायक नितेश राणे, महाराष्ट्र, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, केईएम अस्पताल, शिव सेना नेता, शिवसेना, सोशल मीडिया, अनिल देसाई, वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मामले में अनिल देसाई ने कहा, 'अधिक से अधिक देखभाल की जा रही है। अगर इस तरह का कोई भी वीडियो (केईएम अस्पताल ) सोशल मीडिया पर वायरल होता है, तो यह उसी क्षण हो सकता है लेकिन सुधारात्मक उपाय तुरंत किए गए होंगे। सभी अधिकारी कुशलता से काम कर रहे हैं। किसी को बदनाम करने की जरूरत नहीं है।'

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नितेश राणे ने लिखा, 'सुबह 7 बजे केईएम अस्पताल! मुझे लगता है कि मुंबई बीएमसी चाहती है कि इलाज के दौरान हमें अपने आस-पास के शवों को देखने की आदत हो जाए, क्योंकि वे अभी सुधार नहीं करना चाहते हैं! स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी बुरा महसूस हो रहा है, जिन्हें ऐसी परिस्थितियों में भी काम करना पड़ रहा है!! क्या कोई उम्मीद है?'

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,278 केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 22,171 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 832 हो गया है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 13,739 मामले मुंबई और 2377 पुणे महानगर पालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 4,199 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं पूरे देश में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,213 और मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 44,029 सक्रिय मामले, 20917 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,206 मौतें शामिल हैं।

कल से 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन, यात्रियों को 1 घंटा पहले स्टेशन पर आना होगाकल से 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन, यात्रियों को 1 घंटा पहले स्टेशन पर आना होगा

Comments
English summary
shiv sena leader anil desai on video of mumbai kem hospital coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X