क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमर खालिद पर फायरिंग करने वाले को शिवसेना ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेगा चुनाव

Google Oneindia News

चंडीगढ़: जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने वाले एक आरोपी को शिवसेना ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल उमर खालिद पर दो व्यक्तियों ने हमला किया था। इसमें से एक आरोपी नवीन दयाल को शिवसेना ने बहादुरगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है।

उमर खालिद के हमलावर को टिकट

उमर खालिद के हमलावर को टिकट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नवील दयाल ने उनसे बातचीत में खुद को गो-रक्षक बताते हुए कहा कि उन्होंने 6 महीने पहले पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद और गोरक्षा पर उनकी विचारधारा शिवसेना से मेल खाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों को किसानों, शहीदों,गाय और गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। वो सिर्फ राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं।

शिवसेना ने चुनने की बताई वजह

शिवसेना ने चुनने की बताई वजह

शिवसेना के हरियाणा दक्षिण के प्रमुख विक्रम यादव ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाने पर पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वो गोरक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ रहे हैं और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ बोल रहे हैं। इसी वजह से हमने उन्हें चुना।

खालिद पर कब हुआ था हमला?

खालिद पर कब हुआ था हमला?

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त 2018 में दलाल और दरवेश शाहपुर नाम के एक शख्स ने उमर खालिद पर दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर हमला किया था। हालांकि वो हमले में नाकाम हो गए थे। बंदूक जाम होने की वजह से खालिद ने भागकर अपनी जान बचायी थी। वहीं हमले का वीडियो सामने आने के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई थी। इन दोंनो ने इस वीडियो में खालिगपर हमले को देश को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा बताया था। फिलहान दलाल जमानत पर बाहर है और मामला सेशन कोर्ट में चल रहा है।

दलाल के खिलाफ तीन आपराधिक मामले

दलाल के खिलाफ तीन आपराधिक मामले

अपने चुनावी हलफनामें में 29 साल के दलाल ने बताया है कि उसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले लंबित हैं। इसमें खालिद पर हमले के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एफआईआर भी शामिल है। दो अन्य मामले साल 2014 के है। इसमें एक मामला बहादुरगढ़ में दंगे का है जबकि दूसरा दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज है। वहां उस पर बीजेपी हेड ऑफिस में गाय का कटा सिर लेकर घुसने के मामले में कई धाराओं में केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पद पर खींचतान, संजय राउत ने कहा इस बार महाराष्ट्र को मिलेगा शिवसेना का CM

Comments
English summary
shiv sena gives ticket to accused of attacking umar khalid from Bahadurgarh in haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X