क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रियाः 'बाल ठाकरे होते तो गायकवाड़ को शाबाशी देते'

एयर इंडिया कर्मचारी के साथ कथित मारपीट के मामले में शिवसेना ने अपने सांसद के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की है.

By समर खड़स - वरिष्ठ पत्रकार, मुंबई, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
Google Oneindia News
रविंद्र गायकवाड़
Twitter
रविंद्र गायकवाड़

एयर इंडिया के कर्मचारी से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर मामला दर्ज किया है लेकिन पार्टी ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिवसेना की जो राजनीति रही है उससे गायकवाड़ के प्रति पार्टी का रवैया कुछ अलग नहीं है.

अपने जन्म से लेकर आज तक इस संगठन की यही संस्कृति रही है.

शिवसेना नेताओं की ओर से हिंसा की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले 50 सालों से उनपर ऐसे आरोप लगते रहे हैं.

बाल ठाकरे के बिना मुंबई कैसी ?

बाल ठाकरे के बिना शिवसेना के मायने

उद्धव ठाकरे
TWITTER
उद्धव ठाकरे

सबसे अहम बात ये है कि बाला साहेब ठाकरे जो राजनीति करते थे, उद्धव ठाकरे के पास शिवसेना की बागडोर आने के बाद इस संगठन की राजनीति थोड़ी बदल गई है.

लेकिन इसके बावजूद जिस तरह का माहौल इस देश में तैयार हो गया है, उससे लगता है कि शिवसेना ही नहीं कोई भी पार्टी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं करेगी.

हिंसा केवल शारीरिक तौर पर ही नहीं होती. हिंसा शब्दों से भी होती है, मानसिक तौर पर भी की जाती है.

जो लोग यहां पर लव जिहाद की बात करते थे या कहते थे कि उन्होंने एक लड़की का धर्म परिवर्तन किया है तो हम सौ लड़कियों का करेंगे, उन्हें सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाता है.

इसी तरह एक जाने माने वकील पर हमला करने वाले व्यक्ति को कोई दल अपना प्रवक्ता बना देता है.

ऐसा लगता है कि गायकवाड़ से भी गंदे और भद्दे बर्ताव करने पर एक बड़ा दल, जो आज केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में है, जब कार्रवाई नहीं करता है तो शिवसेना से अपेक्षा करना ही बेमानी है.

बाल ठाकरे
BBC
बाल ठाकरे

बाल ठाकरे के समय संगठन का स्वरूप सीधे हिंसा वाला होता था, उससे आज की शिवसेना बहुत नरम पड़ गई है.

अगर बाल ठाकरे का समय होता तो सामना में गायकवाड़ को शाबाशी दी जाती और खुले दिल से समर्थन दिया जाता.

लेकिन एक तरफ़ गायकवाड़ की हरकत बहुत ग़लत थी तो दूसरी तरफ़ सभी एयरलाइंस द्वारा उन्हें ले जाने से मना किया जाना भी ग़लत है.

अगर पहले ये घटना होती तो मुंबई में इसकी बहुत हिंसक प्रतिक्रिया हो सकती थी.

जबकि शिवसेना ने ऐसी कोई हिंसक प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि इसकी जांच करेंगे और फिर निर्णय लेंगे.

ठाकरे के ज़माने में ऐसे कई वाक़ये हुए. जैसे, हमेशा शिवसेना और बाल ठाकरे के ख़िलाफ़ लिखने वाले अख़बार 'महानगर' पर कई हमले हुए.

1992 के दंगों में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में जिस तरह की चीज़ें आ रही थीं और ठाकरे जिस तरह का आह्वान कर रहे थे, उसके बारे में सभी जानते हैं.

कार्टून
BBC
कार्टून

दलित और शिवसेना के बीच संघर्ष भी काफी रहा है. जैसे बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के नामकरण को लेकर जो संघर्ष हुए उसमें शिवसेना का रोल जगजाहिर है.

अंबेडकर की किताब, 'द रिडल्स ऑफ़ हिंदुइज़्म' को प्रतिबंधित करने के लिए शिवसेना ने मोर्चे निकाले, जिसके बाद हिंसा हुई.

दक्षिण भारतीयों के ख़िलाफ़ जो आंदोलन चलाए गए वो भी बहुत हिंसक थे. सरकारी हो या निजी, सभी कार्यालयों में घुस-घुस कर दक्षिण भारतीयों को पीटा गया.

उद्धव ठाकरे के हाथ में शिवसेना की बागडोर आने के बाद इस तरह हिंसा नहीं हो रही है.

शिवसेना का स्वरूप बदल गया है लेकिन उसका डीएनए अभी तक नहीं बदला है.

शिवसेना क्यों चाहेगी कि ऐसे समय में जब हिंसक काम करने वाले नेता पुरस्कृत हो रहे हैं, उसका एक सांसद कम हो जाए.

(बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी से बातचीत पर आधारित)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Shiv sena did not take action against ravindra gaikwad
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X