क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा को शिवसेना का एक और झटका, ममता बनर्जी की मेगा रैली में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख दलों ने सियासी गुणा-गणित बिठाना शुरू कर दिया है। इस बीच बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए चौंकाने वाली खबर आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए में शामिल शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेगा रैली में शामिल हो सकते हैं। ममता बनर्जी की ये मेगा रैली अगले साल जनवरी में होने वाली है। लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता में इस मेगा रैली के आयोजन की योजना बनाई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, पैर भी छुए </strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, पैर भी छुए

ममता की रैली में उद्धव कर सकते हैं शिरकत

ममता की रैली में उद्धव कर सकते हैं शिरकत

अगले साल 19 जनवरी को होने वाली इस मेगा रैली को सफल बनाने के लिए खुद ममता बनर्जी तैयारी में जुटी हुई हैं। यही वजह है कि ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी रैली में प्रमुख विपक्षी दलों को आमंत्रित करने के लिए ये रणनीति अपनाई। इस संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, ऐसे में बड़े नेताओं से मुलाकात के मद्देनजर वो दिल्ली पहुंची।

दिल्ली में संजय राउत से मिली टीएमसी सुप्रीमो

दिल्ली में संजय राउत से मिली टीएमसी सुप्रीमो

बुधवार को टीएमसी सुप्रीमो ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत से संसद भवन में मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान ममता ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को कोलकाता में 19 जनवरी को होने वाली मेगा रैली में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया।

विपक्षी एकता को दिखाने के लिए ममता का दांव

विपक्षी एकता को दिखाने के लिए ममता का दांव

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक संजय राउत ने ममता बनर्जी से कहा है कि उद्धव ठाकरे इस मेगा रैली में शिरकत कर सकते हैं। दरअसल उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी के बीच नवंबर 2016 से संबंध ठीक चल रहे हैं। नोटबंदी के दौरान टीएमसी के सांसदों की ओर से प्रदर्शन में शिवसेना सांसदों ने साथ दिया था। जून में टीएमसी प्रमुख ने शिवसेना के 52वें फाउंडेशन डे पर उद्धव ठाकरे को ट्विटर पर बधाई भी दी थी।

सोनिया-राहुल से ममता ने की मुलाकात

सोनिया-राहुल से ममता ने की मुलाकात

बता दें कि शिवसेना पहले ही बीजेपी के रवैये से खफा है। यही वजह है कि इस बार के मॉनसून सत्र के दौरान टीडीपी की ओर से लाए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शिवसेना सांसद ने इसका बॉयकॉट किया था। इसके अलावा भी कई मौके आए जब शिवसेना ने बीजेपी से अलग राय पेश की थी। दूसरी ममता बनर्जी नवंबर से पूरे देश का दौरा करेंगी। विभिन्न राजनीतिक दलों को अपनी मेगा रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगी। दूसरी ओर बीजेपी ने भी 23 जनवरी 2019 को कोलकाता में रैली की योजना बनाई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैली को संबोधित करेंगे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा </strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

Comments
English summary
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray will participate mega rally planned by West Bengal CM Mamata Banerjee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X