उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की,'पीएम होते तो पाकिस्तान नहीं बनता'
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया। ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान का जन्म नहीं होता। इसके साथ ही ठाकर ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की। वहीं सोमवार को ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी आए, लेकिन जिस तरह से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला केंद्र सरकार के किया उसी हिम्मत से राम मंदिर का निर्माण भी शुरू करवाए।

मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अगर वीर सावरकर इस देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान का जन्म नहीं होता। हमारी सरकार हिंदुत्व की सरकार है और आज मैं वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की भी मांग करता हूं। उनके इस बयान के बाद विवाद होना तय माना जा रहा है।
वहीं सोमवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से कहा था कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है, इस वजह से वो राम मंदिर की पहली ईंट रखने को तैयार रहें। गौरतलब है कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। इसी वजह से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना की छवि कट्टर हिंदुत्व की रही है। सावरकर को लेकर दिए गए उनके बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान, शिवसैनिकों को किया अलर्ट