क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K को लेकर भाजपा पर बरसी शिवसेना, कहा- लालच के लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा

Google Oneindia News

मुंबई: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया और इसके बाद वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया है। इसको लेकर भाजपा पर शिवसेना ने हमला बोला है। शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने के बाद पीडीपी से समर्थन वापस लिया। शिवसेना ने कहा कि इतिहास बीजेपी को इस लालच के लिए कभी माफ नहीं करेगा। शिवसेना ने कहा है कि भाजपा ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया।

आतंकवाद और हिंसा को रोकने में असफल

आतंकवाद और हिंसा को रोकने में असफल

जब बीजेपी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और हिंसा को रोकने में असफल रही तो उसने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर दोष मढ़ा, शिवसेना ने इसकी तुलना अंग्रेजों के भारत से जाने के समय से की है। जम्मू-कश्मीर को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि देश चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है।

 'सामना' में बीजेपी के खिलाफ एक और लेख

'सामना' में बीजेपी के खिलाफ एक और लेख

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को राज्यपाल शासन लगा दिया गया था क्योंकि भाजपा ने पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था और महबूबा मुफ्ती को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। शिवसेना ने 'सामना' में पूरे घटनाक्रम पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने के बाद पीडीपी से समर्थन वापस लिया।

पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं

पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं

शिवसेना ने कहा है कि इसके पहले घाटी में कभी इतना कत्लेआम नहीं हुआ और ना इतने जवान शहीद हुए और ये सब बीजेपी के सत्ता में रहते हुआ। बीजेपी और पीएम मोदी को आतंकवाद और हिंसा रोकने के वादे पर लोगों ने वोट किया था। लेकिन देश चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। शिवसेना ने पीएम मोदी के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि वो पूरी दुनिया घूम रहे हैं लेकिन यूएन ने कश्मीर पर अपनी रिपोर्ट में सरकार को दोषी ठहराया है।

Comments
English summary
Shiv Sena attacks and says History will never forgive BJP for its greed in jammu-Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X