क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से जहाज हुआ गायब, 22 भारतीय क्रू मेंबर्स भी थे अंदर

Google Oneindia News

मुंबई। पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से गुरुवार को एक मर्चेंट शिप गायब हो गया, जिसमें 22 इंडियन क्रू मेंबर्स भी बताए जा रहे हैं। बेनिन तट पर पनामा फ्लैग जहाज गैस ऑयल टैंकरों से भरा गया था। एमटी मरीन एक्सप्रेस के मालिक ने मुंबई में शिपिंग डायरेक्टर जनरल से जहाज के गायब होने को लेकर नाइजीरिया और बेनिन में समकक्षों से सर्च ऑपरेशन के लिए सहायता करने की मांग भी की है। इस जहाज में दो क्रू मेंबर्स केरल के भी बताए जा रहे हैं।

पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से जहाज हुआ गायब

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मुंबई में शिपिंग डायरेक्टर जनरल बीआर शेखर ने बताया कि 1 फरवरी को बेनिन तट से जहाज मालिक और एमटी एक्सप्रेस की बीच अचानक संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा कि हमने नाइजीरियाई अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और गायब हुए जहाज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू करने के लिए कहा। शेखर ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के बाद भी शनिवार तक जहाज नहीं मिल सका।

टैंकरों से भरा जहाज के गायब होने को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एमटी एक्सप्रेस वाकय में गायब हुआ है या फिर इसे हाईजैक कर लिया गया है। इसी बीच नाइजीरियाई अधिकारियों ने भी सभी बोट्स को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कहीं पर भी एमटी एक्सप्रेस जहाज दिखे, तो तुरंत आईएमबी (International Maritime Bureau) से संपर्क करें।

जहाज के गायब होने के बाद कंपनी ने ट्वीट कर कहा, 'बेनिन तट पर एमटी एक्सप्रेस से संपर्क टूटने को लेकर हमें बहुत दुख है। जहाज से संपर्क 3.30 UTC को टूट गया था। हमारे अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्रू मेंबर्स को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' शिपिंग डीजी के मुताबिक, जहाज में 22 इंडियन क्रू मेंबर्स भी थे, जो देश के अलग-अलग राज्यों से हैं।

Comments
English summary
Ship with 22 Indians vanished from West Africa's Benin coast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X