क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मीका के समर्थन में उतरीं शिल्पा शिंदे, कहा- 'पाकिस्तान जाकर करूंगी शो, कोई रोक नहीं सकता'

मीका सिंह के समर्थन में उतरीं शिल्पा शिंदे, कहा- 'पाकिस्तान जाकर परफॉर्म करूंगी, कोई रोक नहीं सकता'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही सिंगर मीका सिंह उस वक्त विवादों में घिर गए जब कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदारी की बेटी की शादी में परफॉर्म करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा मचा और सोशल मीडिया पर लोगों ने मीका सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यही नहीं, एआईसीडब्ल्यूए और एफडब्ल्यूआईसीई ने मीका सिंह के ऊपर बैन भी लगा दिया। हालांकि इसके बाद मीका सिंह ने माफी मांगी और उनके ऊपर लगा बैन वापस ले लिया गया। अब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉग-11 की विनर शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि वो जहां चाहे जाकर शो कर सकती हैं और कोई उन्हें नहीं रोक सकता।

'मैं इन लोगों से बिल्कुल नहीं डरती'

'मैं इन लोगों से बिल्कुल नहीं डरती'

'spotboye' की खबर के मुताबिक, शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह के विवाद पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'मेरी कंट्री अगर मुझे वीजा देती है और वहां की कंट्री मेरा वेलकम करती है तो मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी और एक कलाकार होने के नाते मैं बिल्कुल परफॉर्म करूंगी, क्योंकि ये मेरा हक बनता है, कोई मुझे नहीं रोक सकता। मैं एक आर्टिस्ट हूं और आर्टिस्ट को ऐसे बैन नहीं सकते, मुझे रोजी-रोटी कमाने के लिए किसी मीडियम की जरूरत नहीं है। मैं रास्ते में स्टेज बनाकर परफॉर्म करके पैसे कमा सकती हूं। मैं इन लोगों से बिल्कुल नहीं डरती और किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता और ना ही कोई रोक सकता है।'

<strong>ये भी पढ़ें- सोनम कपूर को हुई ये गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा</strong>ये भी पढ़ें- सोनम कपूर को हुई ये गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा

'मेरे पाकिस्तान में बहुत सारे फैंस हैं'

'मेरे पाकिस्तान में बहुत सारे फैंस हैं'

शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह का समर्थन करते हुए आगे कहा, 'मीका पाजी से जबरदस्ती, टॉर्चर करके उनसे सॉरी बुलवाया गया है। इस तरह की 50 फेडरेशन बनी हुई हैं, सबको पैसे खाने हैं। मीका पाजी के बैक-टू-बैक कई शो लगे हुए हैं और आपको पता है कि एक शो कैंसल होने से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, इसीलिए ये सब चीजें की गई हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि मेरे पाकिस्तान में बहुत सारे फैंस हैं, जिन्होंने मुझे बिग बॉस जिताया और मैं पाकिस्तानी सूट पहनती हूं, मुझे यहां पर कोरियर आता है, मैं वहां पर भेजती हूं, इसमें रॉन्ग क्या है।'

'आर्टिस्टों को सताएंगे तो कैसे होगा'

'आर्टिस्टों को सताएंगे तो कैसे होगा'

अपने वीडियो में शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, 'सच है कि मैंने एक फिल्म में देखा था कि एक बंद कमरे में 10-12 लोग एक फैसला ले लेते हैं और उसके बाद कहते हैं, एक ही देश में एक लाइन खींच देते हैं और बोलते हैं कि अब आप अलग हो और आप अलग हो और अलग-अलग नहीं, अभी आप दुश्मन हो। ऐसे नहीं हो सकता। मेरा हमेशा है कि जो सामने वाला करता है, वो हमें नहीं करना चाहिए। अगर हम हमारे ही देश के लोगों को टॉर्चर करेंगे और आर्टिस्टों को सताएंगे तो कैसे होगा?

'हम हिंदुस्तानी हैं, हमारा दिल बहुत बड़ा है'

'हम हिंदुस्तानी हैं, हमारा दिल बहुत बड़ा है'

शिल्पा शिंद ने कहा, 'हम हिंदुस्तानी हैं, हमारा दिल बहुत बड़ा है। आप इस तरह से तरह से झगड़े करोगे, हिंदुस्तान...पाकिस्तान, तो आप सोच सकते हो कि हमारे देश में जो हिंदू-मुस्लिम हैं, उनके अंदर झगड़े हो रहे हैं, बिना बात के, जिसकी कोई जरूरत नहीं है। जिनके अंदर राष्ट्रवाद जागा है, मैं पूछना चाहती हूं कि जिस कंट्री ने हमें गुलाम बनाकर रखा, आज हमारे लोग वहीं पे जाकर पैसे कमाकर दे रहे हैं, हम उनकी सिटीजनशिप के लिए मर रहे हैं और कितने अत्याचार किए हमारे ऊपर पता है, क्या तब आपका राष्ट्रवाद नहीं जागा। तो गलत चीजों को सपोर्ट ना करें, ऐसे किसी को भी कोई नहीं रोक सकता।'

<strong>ये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं अरुण जेटली</strong>ये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं अरुण जेटली

Comments
English summary
Shilpa Shinde Gives Open Challenge On Mika Singh Ban Controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X