क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेघालय: केंद्रीय मंत्री अल्फॉन्स और राम माधव की मौजूदगी में 4 विधायक भाजपा में हुए शामिल

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
मेघालय: 4 कांग्रेस विधायक, भाजपा में हुए शामिल

शिलॉन्ग। आज मेघालय स्थित शिलॉन्ग में केंद्रीय मंत्री के जे अलफॉन्स और भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव की मौजूदगी में कांग्रेस के 1 विधायक समेत 3 अन्य भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में कांग्रेस से अलेक्जेंडर हेक, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सनबोर शुल्लै और निर्दलीय विधायक जस्टिन डखार और रॉबिनस सिंगकॉन शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते साल 29 दिसंबर को चुनावी राज्य मेघालय में 5 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी और विधायकी, दोनों से इस्तीफा दे दिया था। इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया है। अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस्तीफों के चलते मुकल संगमा की अगुवाई वाली राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को झटका लगा है।

24 हो गई संख्या

24 हो गई संख्या

60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की ताकत अब 29 से घटकर 24 हो गई है। पिछले महीने एक और कांग्रेस विधायक पी एन सिईम ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, संगमा की सरकार के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसमें स्वतंत्र और सहयोगी दलों का समर्थन है।

इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

शुक्रवार को अपनी विधानसभा सीट छोड़ने वाले विधायकों में कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह, पूर्व मंत्री प्रेस्टन तर्नसोंग और स्निआभभालंग धर, उमरोई के विधायक न्यायतेलांग धार,यूडीपी के रेमिंगटन पायोनग्रोप, निर्दलीय स्टीफानसन मुखिम और होप फुल बैमन शामिल है।

डीडी लपांग हटाए गए

डीडी लपांग हटाए गए

वहीं मेघालय में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में पड़ी फूट के बाद 31 दिसंबर को अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय के कांग्रेस अध्यक्ष, डीडी लपांग को उनके पद से हटा दिया है। डीडी लंपाग की जगह अब सेलेस्टियन लिंगदोह को नया प्रदेशअध्यक्ष बनाया गया है। पद से हटाए गए डीडी लंपाग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे पार्टी के आज्ञाकारी कार्यकर्ता हैं और उन्हें आलाकमान का आदेश मंजूर है।

Comments
English summary
Shillong: Four Meghalaya Congress MLAs join BJP in presence of Union Minister KJ Alphons and BJP leader Ram Madhav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X