क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वसीम रिजवी बोले......इमरान को हराकर पाकिस्तान के पीएम बन सकते हैं राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बड़े मुस्लिम संगठन ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर बहुत बड़ा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस विवाद में राहुल गांधी के रोल की सख्त मुखालफत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कांग्रेस को एक मुस्लिम पार्टी बनाकर देश में खतरनाक राजनीति कर रहे हैं और उन्हें ऐसा ही करना है तो पाकिस्तान में पार्टी की जमीन तैयार करनी चाहिए, जहां उनके परिवार के चहेतों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर राहुल गांधी चाहें तो पाकिस्तान में इमरान खान को हटाकर प्रधानमंत्री जरूर बन सकते हैं।

पाकिस्तान के पीएम बन सकते हैं राहुल- वसीम रिजवी

पाकिस्तान के पीएम बन सकते हैं राहुल- वसीम रिजवी

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है......इस वीडियो में वह कह रहे हैं, "राहुल जी जिस तरह से हिंदुस्तान में कांग्रेस को एक मुस्लिम पार्टी बनाकर जातिवाद पर राजनीति कर रहे हैं, वह हिंदुस्तान के लिए बेहद खतरनाक है। राहुल जी हिंदुस्तान पर रहम खाएं, इस्लाम कुबूल कर पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी के लिए सियासी जमीन तैयार करें। गांधी परिवार के चाहने वालों की पाकिस्तान में तादाद बहुत ज्यादा है। पाकिस्तान में अगर कांग्रेस पार्टी सियासत करेगी तो इमरान खान को हराकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार राहुल गांधी वहां जरूर बना लेंगे, राहुल गांधी जी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं..."

राहुल के निशाने पर हैं पीएम मोदी

राहुल के निशाने पर हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि जबसे मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाया है बीजेपी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर राहुल गांधी के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी पर निजी हमला करते हुए लिखा था, 'आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है....' दरअसल, घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर को लेकर प्रधानमंत्री के एक बयान के जवाब में राहुल ने यह आरोप लगाया था। बता दें कि जबसे सरकार ने सीएए के बाद नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने की बात कही है, कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियां इसे एनआरसी से पहले की प्रक्रिया बता कर हमले कर रही हैं।

एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं रिजवी

एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं रिजवी

जहां तक वसीम रिजवी का सवाल है तो यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से सीएए के साथ-साथ एनआरसी लागू करने की भी खुली वकालत कर चुके हैं। रिजवी ने पिछले हफ्ते साफ किया था कि भारतीय मुसलमानों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स से कोई खतरा नहीं है, खतरा सिर्फ घुसपैठियों को है जो अपने निजी फायदे या भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भारत आते हैं। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- "घुसपैठिये टीएमसी और एसपी के वोट बैंक हैं। कांग्रेस बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी घुसपैठियों की मतदाता पहचान पत्र बना रही है। अगर एनआरसी लागू हो जाएगा तो इनका असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।" शिया बोर्ड के चीफ ने जोर देकर दो टूक कहा था कि सिर्फ भारतीय मुलमान ही हिंदुस्तानी हैं और बाकी जो भी हैं वे घुसपैठिये हैं और उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

एनआरसी की आशंका में विरोध

एनआरसी की आशंका में विरोध

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध का दौर जारी है, अलबत्ता अब हिंसा की खबरें नहीं मिल रही हैं। इस दौरान एनपीआर की प्रक्रिया शुरू होने से विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि एनपीआर के जरिए असल में मोदी सरकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स का ही काम करना चाहती है। जबकि, सरकार की ओर से साफ किया जा चुका है की एनआरसी पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है और न ही इसका एनपीआर से कोई लेना-देना है।

इसे भी पढ़ें- नागरिकता कानून के समर्थन में पीएम मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportsCAA कैंपेन, ट्वीट कर कही ये बातइसे भी पढ़ें- नागरिकता कानून के समर्थन में पीएम मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportsCAA कैंपेन, ट्वीट कर कही ये बात

Comments
English summary
Shia Waqf Board Chairman Wasim Rizvi said,Rahul Gandhi can become PM of Pakistan by defeating Imran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X