क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेखर सुमन ने पूछा सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर एक साथ छुट्टी पर कैसे गए, BMC से आया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक ऐसा दावा किया है, जिसपर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने कह दिया है कि कूपर अस्पताल के वे सारे डॉक्टर एकसाथ छुट्टी पर चले गए हैं, जिन्होंने उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया था। बता दें कि शेखर सुमन पटना में सुशांत के पिता केके सिंह से भी मिल कर आ चुके हैं और इस केस को लेकर दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अपनी ओर से जोरदार आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने सुशांत की पोस्टमॉर्टम और दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम के लिए दो अलग-अलग मापदंड अपनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने पर विवाद

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने पर विवाद

बॉलीवुड के होनहार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन इस मामले में सनसनीखेज दावों का अंत नहीं हुआ है। ताजे किरदार में अभिनेता और नेता शेखर सुमन सामने आए हैं, जिनके एक दावे पर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शेखर सुमन ने एक न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि मुंबई के कूपर अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टर एक साथ छुट्टी पर कैसे चले गए। गौरतलब है कि सुशांत की मौत संदिग्ध हालातों में उनके बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट में 14 जून को हुई थी और उनके शव की ऑटोप्सी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने उसी रात की थी।

पोस्टमॉर्टम में जल्दबाजी पर सवाल

पोस्टमॉर्टम में जल्दबाजी पर सवाल

शेखर सुमन ने सुशांत के साथ पहले काम कर चुकीं दिशा सालियान की ऑटोप्सी में दो दिनों की हुई देरी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा है कि फिर सुशांत की ऑटोप्सी में जल्दबाजी क्यों की गई है। उन्होंने कहा कि 'अगर सब कुछ ठीक है तो इस फाइल को बंद क्यों नहीं किया जाए यदि यह खुदकुशी है, नहीं तो हत्या की जांच हो और एफआईआर दर्ज हो।' ये बात तो सही है कि दिशा और सुशांत केस में ऑटोप्सी के लिए दो नियम अपनाए गए लगते हैं। क्योंकि दिशा मामले में कोविड के चलते देरी होने की बात सामने आई थी। जबकि, सुशांत का पोस्टमॉर्टम उसी रात ही किया गया था। हालांकि, 2013 के सर्कुलर के मुताबिक रात के वक्त भी ऑटोप्सी की जा सकती है।

'क्या सारे डॉक्टर भाई हैं, जो एक साथ छुट्टी पर गए'

'क्या सारे डॉक्टर भाई हैं, जो एक साथ छुट्टी पर गए'

लेकिन, बीएमसी और शेखर सुमन के बीच विवाद इस बात को लेकर हुआ है कि उन्होंने दावा किया है कि सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले पांचों डॉक्टर एकसाथ छुट्टी पर कैसे चले गए। उन्होंने कहा है, 'क्या वे लोग भाई हैं कि एक साथ चले गए हैं। उनकी जांच होनी चाहिए। यह उनका (पुलिस) काम है, इसे हम आम जनता को क्यों करना चाहिए।' लेकिन, जब शेखर सुमन से सवाल किया गया कि उन्हें कैसे पता चला कि सारे डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है। उनके इस आरोप के जवाब में बीएमसी के एडिश्नल कमिश्नर सुरेश ककानी ने कहा है कि 'यह गलत और भ्रामक सूचना है, आज भी सभी लोग काम कर रहे हैं।'

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से अपने हाथ ली जांच

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से अपने हाथ ली जांच

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्हें न्याय दिलाने की मांग पर शेखर सुमन काफी दिनों से आवाज बुलंद किए हुए हैं। उन्होंने लगातार मुंबई पुलिस की जांच और रिया चक्रवर्ती के रोल पर सवाल उठाए हैं। लेकिन, अब इस मामले को पूरी तरह से सीबीआई मुंबई पुलिस से अपने हाथों में लेकर तहकीकात शुरू कर चुकी है। शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने इस मामले में सुशांत के कुक नीरज सिंह समेत कई लोगों से पूछताछ की है और मुंबई पुलिस के पास घटना से जुड़े सारे सबूत, डायरी, फोन,लैपटॉप और सीसीटीवी फुटेज जैसी चीजें अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीबीआई को उन 56 लोगों के बयान भी मिले हैं, जिनसे मुंबई पुलिस दो महीने तक पूछताछ कर रही थी।

इसे भी पढ़ें- सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर की एक खास तस्वीर, इशारों ही इशारों में रिया पर कसा तंज?इसे भी पढ़ें- सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर की एक खास तस्वीर, इशारों ही इशारों में रिया पर कसा तंज?

Comments
English summary
Shekhar Suman asked how all the doctors went on leave together, this answer came from BMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X