क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K की रिपोर्टिंग पर फिल्मकार शेखर कपूर ने BBC को आयरलैंड का नाम लेकर खूब धोया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- फिल्मकार शेखर कपूर ने जम्मू-कश्मीर पर बीबीसी की रिपोर्टिंग को पक्षपतापूर्ण ठहराया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए बीबीसी को आईना दिखाने की कोशिश की है कि उसका नजरिया भारत के लिए अलग और यूनाइटेड किंगडम के लिए अलग है। उन्होंने पूछा ही कि जब वे जम्मू-कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कहते हैं तो आयरलैंड के लिए 'ब्रिटिश अधिकृत आयरलैंड' क्यों नहीं कहते?

आयरलैंड का उदाहरण देकर बीबीसी को घेरा

आयरलैंड का उदाहरण देकर बीबीसी को घेरा

शेखर कपूर ने बीबीसी की रिपोर्ट्स में जम्मू-कश्मीर के लिए अपनाई जाने वाली शब्दावली पर सख्त आपत्ति जताई है। दरअसल, बीबीसी अपनी रिपोर्ट्स में जम्मू-कश्मीर के लिए 'भारत अधिकृत कश्मीर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। जबकि, यह तथ्य है कि जम्मू-कश्मीर का कानूनी और संवैधानिक तौर पर भारत में विलय हुआ था। अपने ट्वीट में शेखर कपूर ने लिखा है, 'हां तो बीबीसी वर्ल्ड....हर बार आप #कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कहते हैं। मुझे हैरानी होती है कि आप उत्तरी आयरलैंड को 'ब्रिटिश अधिकृत आयरलैंड' कहने से मना क्यों कर देते हैं।

पक्षपात के आरोपों का खंडन कर रहा है बीबीसी

जम्मू-कश्मीर को लेकर विदेशी मीडिया के पक्षपातपूर्ण नजरिए पर शेखर कपूर से पहले भी लोग सवाल खड़े कर चुके हैं। लोगों का मानना है कि बीबीसी समेत कुछ विदेशी मीडिया कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कहकर जानबूझकर उसकी एक संदिग्ध तस्वीर पेश करना चाहता है। हालांकि, बीबीसी के प्रेस टीम ने एक ट्वीट के जरिए खुद पर लग रहे आरोपों का खंडन किया है। इसके मुताबिक, "बीबीसी अपनी पत्रकारिता के साथ खड़ा है और कश्मीर की घटनाओं को गलत ढंग से पेश करने के किसी भी दावे का हम खंडन करते हैं। हम परिस्थितियों के निष्पक्ष और सटीक तरीके से कवर कर रहे हैं। दूसरे ब्रॉडकास्टर्स की तरह हम भी कश्मीर में कड़े प्रतिबंधों के बीच काम कर रहे हैं, लेकिन जो हो रहा है उसे रिपोर्ट करना हम जारी रखेंगे।"

शेखर कपूर ने पाकिस्तान को भी धोया

शेखर कपूर ने पाकिस्तान को भी धोया

इस बीच एक दूसरे ट्वीट में शेखर कपूर ने आर्टिकल 370 पर पाकिस्तानी रवैये की भी खूब खिंचाई की है। उन्होंने लिखा है, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि #आर्टिकल 370 खत्म किया जाना पाकिस्तान के खुद की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा है। क्या आप समझते हैं?" नरेंद्र मोदी सरकार ने जबसे जम्मू-कश्मीर में धारा-370 खत्म किया है और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया है, तब से पाकिस्तान भारत के खिलाफ राजनीतिक और राजनयिक प्रोपेगेंडा को खूब तेज कर चुका है।

इसे भी पढ़ें-#Article370: मोदी-शाह के फैन हुए रजनीकांत, दोनों को बताया कृष्ण-अर्जुनइसे भी पढ़ें-#Article370: मोदी-शाह के फैन हुए रजनीकांत, दोनों को बताया कृष्ण-अर्जुन

Comments
English summary
Shekhar Kapur asks BBC, Why not British Occupied Ireland
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X