क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 साल पहले शीला दीक्षित के जीवन में आया था तूफान, मुस्‍लिम दामाद पर बेटी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (81) का निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ रविवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया, इससे पहले उनका पार्थिव देह कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां सोनिया और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, गौरतलब है कि शनिवार दोपहर राजधानी के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में कॉर्डियक अरेस्ट से दीक्षित का निधन हो गया था, आपको बता दें कि शीला दीक्षित 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थीं और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने 10 जनवरी को उन्हें दिल्ली की कमान सौंपी थी।

'शीला दीक्षित एक निडर महिला थीं'

'शीला दीक्षित एक निडर महिला थीं'

यूं तो शीला दीक्षित बेहद सरल स्वभाव वाली और निडर फैसले लेने वाली महिला थीं, उनकी कार्यशैली और मृदुल स्वभाव के तो विरोधी भी कायल थे और यही वजह रही जब वो रविवार के पंचतत्व में विलीन हुईं तो उनके विरोधियों की भी आंखें नम हो गईं लेकिन आज से करीब तीन साल पहले उनके निजी जीवन में भी भूचाल आया था, दरअसल साल 2016 में उनकी बेटी लतिका सईद की लाइफ में काफी उठा-पटक हुई थी, जिसके कारण शीला दीक्षित का जीवन भी काफी उधेड़बुन से गुजरा था।

यह पढ़ें: जब शीला दीक्षित को देखकर लड़कों ने गाया था गाना... 'एक लड़की भीगी-भागी सी...'यह पढ़ें: जब शीला दीक्षित को देखकर लड़कों ने गाया था गाना... 'एक लड़की भीगी-भागी सी...'

बेटी लतिका ने की थी मुस्लिम से शादी

बेटी लतिका ने की थी मुस्लिम से शादी

दरअसल तीन साल पहले लतिका के पति मोहम्मद इमरान को घरेलू हिंसा के आरोप के तहत अरेस्ट किया था, शीला दीक्षित की बेटी लतिका ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, जायदाद हड़पने की कोशिश, चोरी और एडल्टरी का केस दर्ज कराया था। यहां आपको बता दें कि लतिका ने साल 1996 में सैईद मोहम्मद इमरान से शादी की थी,ये प्रेम विवाह था लेकिन शादी के करीब 20 साल बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी और नौबत थाने तक पहुंच गई और फिर दोनों अलग हो गए।

इमरान का था किसी महिला से अवैध संबंध!

इमरान का था किसी महिला से अवैध संबंध!

इस बारे में शीला दीक्षित की बेटी ने बयान दिया था कि उनकी मां शीला दीक्षित जब 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गईं, उसके बाद इमरान का व्यवहार एकाएक बदल गया। उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी अचानक दर्दनाक हो गई। इमरान लतिका के साथ क्रूर और आक्रामक बर्ताव करने लगे, लतिका ने पुलिस से ये भी कहा था कि एक बार तो इमरान ने उनकी जान लेने की कोशिश की थी,लतिका ने इमरान पर यह भी आरोप लगाया था कि उनका किसी महिला से अनैतिक संबंध है।

शीला दीक्षित ने अपने गम को कभी अपने काम पर हॉवी नहीं होने दिया

शीला दीक्षित ने अपने गम को कभी अपने काम पर हॉवी नहीं होने दिया

फिलहाल केस दर्ज हुआ लेकिन शीला दीक्षित ने अपनी बेटी को टूटने नहीं दिया, वो अपनी बेटी की हिम्मत बनकर हमेशा उसके साथ खड़ी रहीं, लतिका सईद, लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं लेकिन बताया जाता है कि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं। गमों के भंवर में फंसी शीला दीक्षित ने उस वक्त बहुत ही धैर्य से काम लिया था और इतना सबकुछ झेलते हुए भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य और हर फर्ज को पूरा किया और अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहीं और अपनी पर्सनल चीजों को हमेशा अपने काम से दूर रखा।

यह पढ़ें: 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता सेन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, हुई वायरलयह पढ़ें: 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता सेन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, हुई वायरल

Comments
English summary
Sheila Dikshit's daughter, Latika married got married in 1996 with Muslim gus Syed Mohammad Imran but he had been arrested under the Domestic Violence Act in 2016.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X