क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल के मुस्लिम वोटों के कांग्रेस को शिफ्ट होने के दावे पर क्या बोलीं शीला दीक्षित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में वोटिंग पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मतदान के आखिरी वक्त में पूरा का पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस के पाले में शिफ्ट हो गया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि ये सब वोटिंग से ठीक पहले वाली रात को हुआ था। केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस (Congress) की अध्यक्षा शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने भी सीएम केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के लोग उनके शासन मॉडल को पसंद नहीं करते- शीला

दिल्ली के लोग उनके शासन मॉडल को पसंद नहीं करते- शीला

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा, 'पता नहीं वह क्या कहना चाह रहे हैं। जिस किसी को भी व्यक्ति वोट देना चाहता है, उसे वोट देने का अधिकार है। दिल्ली के लोगों ने उनके शासन मॉडल को ना तो समझा और ना ही पसंद किया।' पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए रुके अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मतदान के 48 घंटे पहले लग रहा था कि उनकी पार्टी को सभी सात सीटों पर जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

आखिरी वक्त में कांग्रेस को गए पूरे मुस्लिम वोट- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा था, 'लेकिन आखिरी वक्त में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस के पाले में शिफ्ट हो गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सब मतदान के ठीक पहले वाली रात को हुआ, अब देखते हैं आगे क्या होता है। उन्होंने कहा कि यहां मुस्लिम 12-13 फीसदी हैं। बता दें कि दिल्ली में 12 मई को मतदान हुआ था। चुनाव पहले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशें की थी लेकिन सहमति ना बनने के बाद दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कहा डायनये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कहा डायन

दिल्ली में 12 मई को हुआ था मतदान

दिल्ली में 12 मई को हुआ था मतदान

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में काम बोलता है। लोग उनको उनके काम के आधार पर वोट देंगे। क्या पार्टी पुराने चेहरों को मौका देगी, इस सवाल के जबाव में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे काम के आधार पर ये तय करेंगे। जबकि लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम मोदी ईवीएम से छे़ड़छाड़ नहीं करते हैं तो उनको वापस नहीं आना चाहिए।

Comments
English summary
Sheila Dikshit on arvind kejriwal's remark Muslim votes shifted to Congress in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X