क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली में कांग्रेस का झंडा आधा झुका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गांधी परिवार के बेहद करीब और कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश के बड़े नेताओं में शुमार शीला दीक्षित अब हमारे बीच में नहीं हैं, शनिवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में दोपहर 3:55 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, शीला दीक्षित का यूं अचानक चले जाना कांग्रेस के लिए किसी कुठाराघात से कम नहीं है, अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही पार्टी के लिए ये एक अपूर्णननीय क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है, शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।

शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज

शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज

शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा इसके बाद करीब सवा 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर ले जाया जाएगा,जहां कांग्रेस नेता और अन्य लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देंगे, इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे दिल्ली की पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार होगा।

यह पढ़ें: पंजाबी परिवार में जन्मीं शीला कैसे बनीं दीक्षित परिवार की बहू, ये है उनकी लव स्टोरीयह पढ़ें: पंजाबी परिवार में जन्मीं शीला कैसे बनीं दीक्षित परिवार की बहू, ये है उनकी लव स्टोरी

 राजनीतिक खेमे में शोक की लहर

राजनीतिक खेमे में शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

दिल्ली को 'नई' दिल्ली शीला दीक्षित ने ही बनाया था

दिल्ली को 'नई' दिल्ली शीला दीक्षित ने ही बनाया था

आपको बता दें कि शीला दीक्षित 81 वर्ष की थीं और लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं, वर्तमान में वो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल रहीं थी। वो लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थी और 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली में फिर से सक्रिय हो गईं थीं, दिल्ली को नई दिल्ली बनाने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। हाल ही में 2019 के लोकसभा चुनाव में वो दिल्ली की उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली सीट से चुनाव लड़ीं थी। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह पढ़ें:#Sheila Dikshit: कपूरथला की शीला कपूर ने कैसे तय किया दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित तक का सफरयह पढ़ें:#Sheila Dikshit: कपूरथला की शीला कपूर ने कैसे तय किया दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित तक का सफर

Comments
English summary
3 time Delhi Chief Minister and senior Congress leader Sheila Dikshit died on Saturday in New Delhi. She was 81. Former Delhi CM to be cremated Today at 2:30 pm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X