क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे की हार से टूट गए हैं शत्रुघ्न सिन्हा, बोले यह ईवीएम नहीं,'हर वोट मोदी' मशीन है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बेटे लव सिन्हा को हार का गहरा आघात अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को लगा है। यह और ज्यादा तब गहरा हो गया जब शत्रुघ्न सिन्हा और पत्नी पूनम सिन्हा इसी वर्ष परायज का मुंह देख चुके है। बुधवार को एक ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम केवल चुनावी मशीन नहीं, बल्कि कईयों के अनुसार 'हर वोट मोदी मशीन' भी है। पिछले एक साल में शत्रुघ्न सिन्हा परिवार के 3 सदस्यों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

BIhar

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच कुछ तो पक रहा है, क्या दोनों करने जा रहे हैं शादी?

Recommended Video

Bihar Election Results 2020: बांकीपुर में नहीं चला Pushpam Priya, Luv Sinha का जादू | वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है बिहार के बांकीपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव में किस्मत आजमां रहे लव सिन्हा को बीजेपी उम्मीदवार के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पटना साहिब लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस की टिकट पर खड़े हुए शत्रुघ्न सिन्हा हार चुके हैं।

bihar

जबकि सपा की टिकट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट पर खड़ी पत्नी पूनम सिन्हों को भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। यानी कह सकते हैं कि एक वर्ष के भीतर शत्रुघ्न सिन्हा समेत परिवार के तीन सदस्यों की हार हुई है, जिसकी खीझ स्वाभाविक है।

महज 3 दिन में CM पद से इस्तीफे के लिए मजबूर हुए फडणवीस बोले, 'हम महाराष्ट्र CM की कुर्सी नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं'महज 3 दिन में CM पद से इस्तीफे के लिए मजबूर हुए फडणवीस बोले, 'हम महाराष्ट्र CM की कुर्सी नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं'

BIhar

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपनी खींझ निकालते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि कल पूरी तरह से उत्साह, अपेक्षाओं, प्रत्याशा, भ्रम, चिंता और उथल-पुथल का माहौल था। और फिर आगे जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं, ईवीएम के साथ, जो न केवल चुनावी वोटिंग मशीन नहीं, बल्कि कईयों के अनुसार हर वोट मोदी मशीन है।

भावी राष्ट्रपति बाइडेन को भाए भारतीय, सत्ता ट्रांसफर टीम के लिए 20 से अधिक भारतवंशियों को चुनाभावी राष्ट्रपति बाइडेन को भाए भारतीय, सत्ता ट्रांसफर टीम के लिए 20 से अधिक भारतवंशियों को चुना

BIhar

माना जाता है किसबसे पहले कॉमेडियन कुनाल कामरा ने हर वोट मोदी नामक ट्वीट किया था। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने हार टीस मिटाते हुए आगे लिखते हैं, लव हमें आप पर गर्व है, कई लोग आपसे सीख सकते हैं। जब मैंने शुरूआत की थी, तो आपने ईमानदारी और पूरी लगन के साथ काम किया था। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा को बेटे की हार की टीस सालती दिखाई देती है और वह फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हैं।

आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल ही लिया कि...26/11 मुंबई हमले में शामिल थे 11 लश्कर आंतकीआखिरकार पाकिस्तान ने कबूल ही लिया कि...26/11 मुंबई हमले में शामिल थे 11 लश्कर आंतकी

BIhar

गौरतलब है बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर सत्तारूढ़ एनडीए को बिहार की जनता ने बहुमत देकर सत्ता तक पहुंचा दिया है। एनडीए सहयोगी जदयू को जहां 43 सीटें हासिल हुईं, जबकि बीजेपी 74 सीटें जीतने में कामयाब हुई। हालांकि 75 सीटों के साथ महागठबंधन का नेतृत्व कर रही राजद ने सर्वाधिक 75 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एनडीए सहयोगियों में शामिल विकासशील इंसान पार्टी को चार सीटें हासिल हुईं, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के खाते में 4 सीटें आईं।

बिहार चुनाव भले ही परिवर्तन ना लाए, लेकिन भविष्य में बदलाव का रास्ता खुल गया हैः शरद पवारबिहार चुनाव भले ही परिवर्तन ना लाए, लेकिन भविष्य में बदलाव का रास्ता खुल गया हैः शरद पवार

Comments
English summary
Actor-turned-politician Shatrughan Sinha is deeply traumatized by the loss of son Luv Sinha in the Bihar Assembly elections 2020. This became even more profound when Shatrughan Sinha and wife Poonam Sinha saw the face of Parayaj this year. Sharing the pain in a tweet on Wednesday, Shatrughan Sinha targeted Prime Minister Modi and said that EVM is not only an electoral machine, but according to many, 'Every vote is a Modi machine'. In the last one year, 3 members of the Sinha family have faced a crushing defeat in the elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X