क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थरूर का मोदी के नाम खुला खत-फ्रीडम ऑफ स्‍पीच का समर्थन करें नहीं तो 'मन की बात' 'मौन की बात' बन जाएगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर असंतोष जताया है। उन्‍होंने पीएम से जनता का पक्ष रखने का आग्रह और देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता के आश्वासन को याद दिलाया। थरूर ने अपने पत्र में पीएम मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र हमें किसी की आलोचना करने का अधिकार देता है। ऐसे में किसी की आलोचना को देशद्रोह की तरह देखना या ऐसे करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करना गलत है।

थरूर का मोदी के नाम खुला खत-फ्रीडम ऑफ स्‍पीच का समर्थन करें नहीं तो मन की बात मौन की बात बन जाएगी

शशि थरूर ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर अपनी बात रखी। उन्होंने पीएम मोदी के एक पुराने भाषणा का हवाले देते हुए कहा कि पीएम जी आपने वर्ष 2016 में यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत के संविधान को पवित्र किताब बताया था। और कहा था कि भारत का संविधान यहां रहने वाले सभी नागरिकों को विश्वास की स्वतंत्रता, भाषण और सभी नागरिकों की समानता का अधिकार देता है। शशि थरूर ने आगे लिखा कि भारत के नागरिक के तौर पर हम चाहते हैं कि बगैर किसी डर के आपके समक्ष राष्ट्र महत्व से जुड़ी बातें रखे पाएं, ताकि आप तक यह बातें पहुंचे और फिर आप उसपर कोई फैसला ले सकें।

हमें उम्मीद करते हैं कि आप भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करेंगे ताकि 'मन की बात' 'मौन की बात न' बन पाए। बता दें कि इस साल जुलाई में देश के कुछ लेखकों और अन्य बड़ी हस्तियों ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर देश में हो रही लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई थी। पीएम मोदी को लिखे इस पत्र के बाद बिहार में इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी।

Comments
English summary
Congress leader Shashi Tharoor has written to Prime Minister Narendra Modi urging him to take a public stand welcoming dissent and assure the country of his commitment to upholding freedom of expression.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X