जब शशि थरूर को मिला सलमान की फिल्म में काम करने का ऑफर, जानिए फिर क्या हुआ
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म में एक रोल का ऑफर मिला था। सोशल मीडिया स्टार (फर्स्टपोस्ट) इंटरव्यू में थरुर ने कहा कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने उन्हें सलमान खान की एक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जेनिस सिक्वेरा से बात करते हुए थरुर ने कहा कि उन्हें एक फिल्म में एक विदेश मंत्री का रोल करना था।

थरूर ने क्यों किया मना
शशि थरूर ने कहा, 'मुझे फिल्म में एक विदेश मंत्री को रोल करना था, लेकिन मेरे एक अच्छे दोस्त ने मुझे सलाह दी थी कि तुम्हें विदेश मंत्री बनना है, तो विदेश मंत्री के रोल के बारे में ज्यादा मत सोचो। मुझे मेरे दोस्त की सलाह ठीक लगी और मैंने फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया।'

अंदाज अपना-अपना में थी अफवाह
इंटरव्यू में थरूर से उनकी तरह दिखने वाले सलमान-आमिर की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के बारे में पूछा, तो उन्होंने इस अफवाह का सिरे से खारीज कर दिया। थरूर ने कहा कि इस फिल्म के दौरान वे यूएन में काम कर रहे थे। बता दें कि अंदाज अपना-अपना फिल्म के एक बस सीन में सलमान और आमिर के पीछे सफेद कपड़ों में दिखाए गए शख्स को लोगों ने थरूर मान लिया था।
जब मैं यंग और हैंडसम था, तब नहीं मिले रोल...
थरूर ने कहा कि उन्हें पता है कि फिल्म अंदाज अपना अपना में उनकी तरह दिखने वाले एक शख्स ने रोल किया था, जो कि एक गुजराती एक्टर था। थरूर ने कहा कि उस एक्टर का अब निधन हो चुका है। थरूर ने आगे कहा कि अब जब वे बूढ़े हो गए हैं और राजनीति में आ चुके हैं तो उन्हें फिल्म के ऑफर मिल रहे हैं। थरूर ने कहा कि जब मैं यंग और हैंडसम था, तब क्यों फिल्मों के ऑफर नहीं मिले।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी का क्या फायदा हुआ, इसका जवाब सरकार के पास नहीं : शशि थरुर
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!