क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अब उधर भी तो सभी अपने हैं', आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने पर शशि थरूर ने कसा तंज

शशि थरूर ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में भाजपा और आरपीएन सिंह पर तंज कसा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जनवरी: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी के लिए ये इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि हाल ही में यूपी चुनाव के लिए जारी हुई कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी आरपीएन सिंह का नाम शामिल था। आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने को लेकर जहां कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस लड़ाई को कायर लोग नहीं लड़ सकते, वहीं पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर तंज कसा है।

'अब उधर भी सब अपना सा है'

'अब उधर भी सब अपना सा है'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'छोड़कर जा रहे हैं घर अपना...शायद उनके कुछ और सपने हैं, अब उधर भी सब अपना सा है...अब उधर भी तो सभी अपने हैं (कांग्रेस युक्त भाजपा!)।' आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार जितिन प्रसाद भी भाजपा में शामिल हुए थे।

'कायर लोग ये लड़ाई नहीं लड़ सकते'

'कायर लोग ये लड़ाई नहीं लड़ सकते'

मंगलवार को आरपीएन सिंह ने ट्विटर पर जारी किए अपने इस्तीफे में लिखा, 'कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मैं तत्काल इस्तीफा दे रहा हूं। कांग्रेस ने देश की सेवा करने का जो मुझे मौका दिया, उसके लिए मैं पार्टी और पार्टी के लोगों को धन्यवाद देता हूं। आज मैं अपनी राजनीतिक यात्रा का नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं।' वहीं, आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उनकी पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, उसे लड़ना कायर लोगों के वश की बात नहीं।'

'झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश में थे आरपीएन सिंह'

'झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश में थे आरपीएन सिंह'

गौरतलब है कि आरपीएन सिंह कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी थे और उनका नाम यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल था। हालांकि आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने के बाद झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने मंगलवार को आरोप लगाया, 'पिछल एक साल से भी ज्यादा समय से भाजपा के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे। पार्टी नेतृत्व को भी लगातार इस बारे में आगाह किया गया था। उनके बीजेपी में जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है।'

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर से राहुल गांधी ने अमर जवान ज्योति को किया याद, कही ये बातये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर से राहुल गांधी ने अमर जवान ज्योति को किया याद, कही ये बात

Comments
English summary
Shashi Tharoor Tweets On RPN Singh Joining BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X