क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी तैयार नहीं हैं, तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंः शशि थरूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के लिए मोर्चा संभालते हुए एक बार फिर पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवाज बुलंद किया है। एक ट्वीट के जरिए थरूर ने कहा है कि कांग्रेस को नेतृत्व को आगे बढ़ाने के बारे में स्पष्ट होना चाहिए और अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिए तैयार नही हैं, तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएं।

tharoor

Recommended Video

GDP को लेकर Rahul Gandhi ने कसा PM Modi पर तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है | वनइंडिया हिंदी

तिरूवनंतपुरूम से कांग्रेस सांसद थरूर ने आगे कहा, मैंने पिछले साल अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की नियुक्ति का स्वागत किया था, लेकिन मेरा मानना है कि यह उसके लिए अनुचित है कि वह इस भार को अनिश्चित काल तक ले जाएं। हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहें तो अपना इस्तीफा वापस लेकर दोबारा अध्यक्ष पद बने रह सकते हैं, क्योंकि उनका कार्यकाल 2022 तक जीवित है।

congress

15th अगस्त के बाद कभी भी रामलला दर्शन के लिए अयोध्या जा सकते हैं राहुल गांधी!

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है

10 अगस्‍त यानी आज ही सोनिया गांधी का बतौर अंतरिम प्रमुख का कार्यकाल खत्म हो रहा है। रविवार को दिए एक बयान में सांसद शशि थरूर ने पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष खोजने जरूरत पर बल देते हुए कहा था कि सोनिया गांधी से अनिश्चितकाल के लिए अंतरिम प्रमुख के तौर पर पार्टी का बोझ उठाने की उम्मीद करना बेमानी है। इसलिए,कांग्रेस को मौजूदा वक्‍त में ही पूर्णकालिक अध्यक्ष खोजने की जरूरत है। थरूर के मुताबिक इससे लोगों में पार्टी के प्रति 'डांवाडोल' वाली स्थिति बन रही है।

राहुल गांधी में 'दम और काबिलियत' है, वो फिर से लीड कर सकते हैं

राहुल गांधी में 'दम और काबिलियत' है, वो फिर से लीड कर सकते हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी में इस बाबत 'दम और काबिलियत' है कि वो पार्टी को फिर से लीड कर सकते हैं। हालांकि अगर राहुल फिर अध्‍यक्ष नहीं बनना चाहते, तो कांग्रेस को नया अध्‍यक्ष चुनने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए।

मुझे यकीनन लगता है कि कांग्रेस को नेतृत्‍व को लेकर स्‍पष्‍ट होना चाहिए

मुझे यकीनन लगता है कि कांग्रेस को नेतृत्‍व को लेकर स्‍पष्‍ट होना चाहिए

बकौल शशि थरूर, मुझे यकीनन यह लगता है कि हमें अपने नेतृत्‍व को लेकर स्‍पष्‍ट होना चाहिए। मैंने पिछले साल सोनिया गांधी के अंतरिम अध्‍यक्ष बनने का स्‍वागत किया था लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि अनिश्चितकाल तक उनसे यह पद संभालने की अपेक्षा रखना ठीक नहीं है।

 कांग्रेस भटक गई है, हमें जनता के बीच बन रही छवि को सुधारनी होगी

कांग्रेस भटक गई है, हमें जनता के बीच बन रही छवि को सुधारनी होगी

उन्होंने आगे कहा, हमें जनता के बीच बन रही छवि को सुधारनी होगी। कांग्रेस भटक गई है और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विपक्ष की भूमिका अदा करने में सक्षम नहीं हो पा रही है। थरूर ने कहा कि कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द लोकतांत्रिक ढंग से पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनने की प्रकिया शुरू कर देनी चाहिए। जीतने वाले उम्‍मीदवार को इतना समर्थन मिले कि वो पार्टी को संगठन के स्‍तर पर फिर से खड़ा कर सके।

राहुल गांधी कमान संभालने को तैयार हैं तो उन्‍हें बस इस्‍तीफा वापस लेना है

राहुल गांधी कमान संभालने को तैयार हैं तो उन्‍हें बस इस्‍तीफा वापस लेना है

कांग्रेस के भीतर एक बार फिर से राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने की मांग को लेकर सांसद थरूर ने कहा, अगर ऐसा होता है तो अच्‍छा होगा। राहुल गांधी फिर से कमान संभालने को तैयार हैं तो उन्‍हें बस अपना इस्‍तीफा वापस लेना है। उन्‍हें दिसंबर 2022 तक के लिए चुना गया था, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं चाहते हैं तो हमें ऐक्‍शन लेना होगा। हालांकि अंत में उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि सीडब्‍ल्‍यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) और अध्‍यक्ष पद के चुनाव से पार्टी को कई फायदे होंगे।

Comments
English summary
Senior Congress leader Shashi Tharoor has once again raised his voice for the post of full-time Congress President, while taking the front for leadership change in the Congress. In a tweet, Tharoor has said that the Congress should be clear about advancing leadership. He added, "I welcomed Sonia Gandhi's appointment as interim president last year, but I believe it is unfair for her to carry this burden indefinitely."
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X