क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज के पति ने नसीरुद्दीन शाह पर साधा निशाना तो शशि थरुर ने दी नसीहत

सुषमा स्वराज के पति ने नसीरुद्दीन शाह पर साधा निशाना तो शशि थरुर ने दी नसीहत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर दिए बयान के लिए शशि थरूर ने पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद ने थरूर ने कौशल से कहा, क्या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र विरोधी काम है या दूसरे धर्म में शादी करना। आप तर्कों से बात करिए, ऐसे नहीं। थरूर ने स्वराज कौशल के पति के ट्वीट पर ये बातें लिखी हैं। कौशल ने खेर की आलोचना करने के बाद नसीरुद्दीन शाह को अहसान फरामोश कहा है।

shashi tharoor to swaraj kaushal over naseeruddin shah Anupam Kher

स्वराज कौशल के ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने लिखा, गवर्नर साहब, क्या दूसरे धर्म में शादी करना या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र विरोधी है? आप अपने दोस्त का जरूर बचाव कर सकते हैं. लेकिन उन तर्कों के आधार पर नहीं, जो आप कर रहे हैं।

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुमप खेर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो एक जोकर हैं, उन्हें गंभीरत से लेने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा था कि लोग खेर के चापलूसी भरे स्वभाव के बारे में बता सकते हैं और यह उनके खून में है। जिसके बाद अनुपम ने एक वीडियो में नसीर को जवाब देते हुए कह, मेरे खून में हिंदुस्तान है। आप इसको समझ जाइए बस। अगर मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं तो मैं ये खुशी आपको भेंट करता हूं।

shashi tharoor to swaraj kaushal over naseeruddin shah Anupam Kher

दोनों अभिनेताओं के बीच इस जुबानी जंग में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज मरहूम के पति स्वराज कौशल भी कूद गए। उन्होंने कई ट्वीट किए और नसीरुद्दीन शाह की बातों को गलत कहा। उन्होंने ट्वीट किया, 'नसीरुद्दीन शाह आप एहसान फरामोश इंसान हैं। इस देश ने आपको नाम, शोहरत, पैसा दिया, आपने दूसरे धर्म में शादी की। किसी ने आपको एक शब्द भी नहीं कहा. आपके भाई भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल बने। क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिला?' कौशल के इसी ट्वीट पर अब शशि थरूर ने पूछा है कि खेर की आलोचना करना या दूसरे धर्म में शादी करना कोई देशद्रोह है।

शशि थरूर बोले-सीएए के खिलाफ प्रस्ताव 'राजनीतिक कदम',राज्यों की कोई भूमिका नहींशशि थरूर बोले-सीएए के खिलाफ प्रस्ताव 'राजनीतिक कदम',राज्यों की कोई भूमिका नहीं

Comments
English summary
shashi tharoor to swaraj kaushal over naseeruddin shah Anupam Kher
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X